महुवा में कृषि उपज मंडी का भूमि पूजन: घोषणाएं केवल शब्द नहीं, बल्कि वे उन्हें पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध - विधायकराजेन्द्र मीना

महुवा, (अवधेश अवस्थी) महुआ विधानसभा क्षेत्र केविधायक राजेंद्र मीणा ने मंगलवार महुआ उपखंड मुख्यालय समीप हडिया गांव में कृषि उपज मंडी परिसर का भूमि पूजन किया। करीब 3 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत से इस मंडी परिसर का निर्माण किया जाएगा। विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि उनकी घोषणाएं केवल शब्द नहीं, बल्कि वे उन्हें पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
विधायक राजेंद्रमीणा ने कहा, मैं 36 कॉम से जो वादा करूँगा उन्हें पूरा करके ही रहूंगा। शिक्षा और चिकित्सा मेरी पहली प्राथमिकता रहेंगी, उन्होंने कहा महुवा को जिला बनाना भी मेरे लक्ष्य में शामिल है, उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मेरे ऊपर आशीर्वाद है, इसलिए विकास को लेकर कामों की मुझे चिंता नहीं है । मेरे 1 साल के कार्यकाल में ही मेरे विधानसभा क्षेत्र महुवा को बहुत कुछ जो मैं सोचता भी नहीं था उससे ज्यादा मुझे मिला है
विधायक राजेंद्र मीणा ने अनाजमंडी परिसर में किसानों की सुविधा के लिए 30 लाख रुपए की लागत से अपने विधायकों कोष से किसान सेवा केंद्र स्थापित करने की घोषणा भी की। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक ने महुवा को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र के किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
हडिया सरपंच श्रीमती उर्मिला देवी शर्मा ने बताया कि कृषि उपज मंडी परिसर के निर्माण से क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। विधायक राजेंद्र मीणा द्वारा किए गए वादों और उनकी विकास योजनाओं से महुवा का आर्थिक और सामाजिक विकास सुनिश्चित होगा। वहां मौजूद लोगों ने विधायक राजेंद्र मीणा का घोड़ी पर बैठ कर बैंड-बाजे के 51 किलो का पुष्प हार पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य कपिल सिंह, भाजपा मंडल के शहर अध्यक्ष भगवान सहाय तिवारी, दिनेश शर्मा, रामकिशोर ठेकड़ा,विनीत बंसल, धन सिंह सैनी, तरुण सैनी, खेमा सैनी, प्रवीण शर्मा व व्यापार मंडल एवं अनाज मंडी से अध्यक्ष महेश गर्ग, बहादुर अग्रवाल, सुनील जैन, राजकुमार गोयल, विष्णु सिंघल, कृपांशु अजमेरा, बंटी, धर्मवीर, राम सिंह मीणा, हरिप्रसाद मीना सहित कृषि उपज मंडी व फल-सब्जी मंडी के व्यापारियों के साथ गणमान्य लोग मौजूद रहे।






