बाईक और कुत्ते को बचाने के प्रयास में पलटी कार।एक साथ चार शवों का दाह संस्कार पूरे गांव में गमगीन माहौल
श्मशान में शव ले जाने को रास्ते तक नहीं, झारेडा गांव में पसरा सन्नाटा परिजनों में मचा हाहाकार

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के उधोग नगर थाना क्षेत्र गांव में बीती रात डीग में हुऐ सड़क हादसे में चार लोगों कि मौत होने कि खबर सुनकर गांव में सन्नाटा पसरा गया चूल्हे तक नहीं सुलगे । मृतक परिजनों में शौक कि लहर दौड़ गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । झारेडा गांव निवासी मृतक गिरवर सिंह उम्र 40 साल,समय सिंह पुत्र भीम सिंह उम्र 40 साल,कानू उर्फ श्रवण सिंह पुत्र किशन सिंह उम्र 24 साल, देवेन्द्र पुत्र दशरथ सिंह उम्र 30 साल अपने परिजनों के साथ मूंडपुरी गांव में अपने रिश्तेदारों के भात भरने गये थे जहां से बारात में शामिल होकर डीग जा रहे थे रास्ते में अचानक आये कुत्ते को बचाने के चक्कर में स्कार्पियो गाड़ी पलटी खाकर पानी भरे जोहड़ में गिर गई जिसमें सवार चालक सहित 8 जनों में से इलाके के चार जनों की मौत हो गई ।
सड़क हादसे कि खबर सुनकर प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल मौके पर पहुंचे जिनका डीग अस्पताल चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया । गौरतलब रहे कि आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं लेकिन पुख्ता इंतजाम के नहीं होने के कारण लोग मौत के आगोश में समा रहे हैं।






