गणगौर महोत्सव की दो दिवसीय निकलेगी सवारी

अन्ता (शफीक मंसूरी ) गणगौर महोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय ईश्वर गणगौर की सवारी निकाली जाएगी अवसर पर बादशाह के रूप में अविनाश पंजाबी रहेंगे बादशाह का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया इस अवसर पर समिति के काकाजी विष्णुदत्त नन्दवाना,ओमप्रकाश नन्दवाना,रामेश्वर खण्डेलवाल, मुरलीधर शर्मा,गोविंद खण्डेलवाल,गोविन्द शर्मा,बृजेश नन्दवाना, गोविन्द सोनी,रिंकु गुर्जर, राजकुमार नन्दवाना, देवेश व्यास, बंटी नन्दवाना, निर्मल वैष्णव, गणेश दाधीच शिवस्वरूप शर्मा, सहित कहि सदस्य मौजूद रहे। गणगौर महोत्सव समिति के अध्यक्ष धनराज चौरसिया ने बताया कि दो दिवसीय गणगौर महोत्सव 31 मार्च प्रथम दिन स्वर्ण आभूषणों से लेस ईश्वर-गणगौर के जोड़े की सवारी मय पुलिस जाप्ते के साथ साँय 6 बजे ओमप्रकाश नन्दवाना के मकान से प्रारम्भ होकर काकाजी विष्णुदत्त नन्दवाना के मकान पर, धोलो के मंदिर,सर्राफा बाजार,हेली का चोक,दाऊजी के मन्दिर होती हुई ओमप्रकाश नन्दवाना के मकान पर समापन होगा।दूसरे दिन 1 अप्रेल को स्वर्ण आभूषणों के साथ ईश्वर-गणगौर का जोड़ा, आकर्षक झांकिया,उमराव, बादशाह की सवारी पुलिस जाप्ते के साथ साँय 6 बजे ओमप्रकाश नन्दवाना के मकान से प्रारंभ होकर सब्जीमंडी, शिवाजी चोक,अस्पताल, पी डब्ल्यू डी चौराहा होती हुई पोस्ट ऑफिस बालाजी की बगीची में पहुंचेगी वहां लगभग 1 घण्टे बादशाह की महिफल होगी फिर सभी कलाकारों को बादशाह द्वारा ईनाम दिया जाएगा।गणगौर की सवारी का समापन ओमप्रकाश नन्दवाना के मकान पर होगा।इस कार्यक्रम में सभी नगर वासियों का विशेष सहयोग रहता है।






