सड़क निर्माण को लेकर खरखड़ी ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन

नारायणपुर- सड़क निर्माण को लेकर खरखड़ी ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल में ग्रामीणों को नेशनल हाईवे 248 ए नारायणपुर से निकलवाने के लिए जागरूक किया गया जिसका ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़कर चौपाल में सहयोग किया। पोस्टकार्ड एवं हस्ताक्षर अभियान में 2000 पोस्टकार्ड भेजने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें अभी तक 2520 पोस्टकार्ड भेजे जा चुके हैं। मोनू शर्मा ने पोस्टकार्ड अभियान में लगे वॉलेंटियर्स को लक्ष्य से ऊपर कार्य करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है।इस मौके पर खरखड़ी सरपंच भागीरथ सैनी, सुनील कुमार शर्मा, अशोक सोनी, रामौतार गुर्जर,हवासिंह चौधरी, पिंटूसिंह, किरोड़ी सैनी, हनुमान मीणा, रामसिंह गुर्जर, मुकेश सैन, केसरपलसिंह शेखावत, शंकर स्वामी बलबीर सैन, मोहित यादव सहित आदि लोग मौजूद थे।






