जोधाणा की नशा मुक्त समाज मुहिम प्रेरणा का रास्ता - सलीम पंवार

जोधपुर (बरकत खान) संस्थापक साजिद खान ने बताया कि नवीन जोधाणा जागरुक मंच संस्था का इस्तकबालिया प्रोग्राम संरक्षक इरफान कुरैशी और प्रदेश अध्यक्ष इंसाफ अली भाई जान की सरपरस्ती में आयोजित हुआ, इमरान कुरैशी और मोहम्मद हारुन ने बताया कि बैठक में प्रदेश स्तर का विस्तार करते हुए जमालुद्दीन को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया वहीं दूसरी और मोहम्मद रूहान को बास्केटबॉल प्रतियोगिता में नेशनल गोल्ड मेडल जितने और मोहम्मद सलीम मुन्ना को नशे के विरुद्ध मूवी "दो-चार दाने" बनाने को लेकर सम्मानित किया गया फिल्म दो चार दाने में नशे के विरुद्ध युवा के लिए बेहतरीन संदेश दिया गया है
समाजसेवी सलीम पंवार और पार्षद असलम खान ने जोधाणा द्वारा चलाई जा रही नशा मुक्ति मूहिम की सराहना की उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इससे युवाओं में नशे की कुरीतियों के प्रति जागरूकता आ रही है और परिवारजन अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जागरूक हो रहे हैं मोहम्मद इरफान कुरैशी ने कार्यक्रम के अंत में सबका शुक्रिया अदा किया
इस मौके पर समाजसेवी सलीम खान पंवार,मौलाना जावेद कादरी, मोहम्मद इरफान कुरैशी, इंसाफ अली भाईजान,एडवोकेट अब्दुल खालिद,
एडवोकेट मोहसिन भुरट, मोहम्मद इब्राहिम, इमरान कुरेशी,मोहम्मद इकबाल नूरी, मोहम्मद सलीम मुन्ना, पार्षद असलम खान, जमालुद्दीन, मोहम्मद हारुन, शौकत कुरेशी, इब्राहिम, मोहम्मद यूसुफ,उस्मान, अशफाक, आसिफ नूरी, शाहरुख,टीपू , मोहम्मद नफीस, मोहम्मद फारूक, कालू घोसी, मोहम्मद वाजिदआदि उपस्थित थे






