लव मैरिज करने पर पंचायत का फरमान:ससुराल पक्ष का समाज से बहिष्कार किया, 12 लाख का दंड लगाया; 6 पंचों के खिलाफ सौंपी रिपोर्ट

Mar 31, 2025 - 20:40
Apr 1, 2025 - 19:07
 0
लव मैरिज करने पर पंचायत का फरमान:ससुराल पक्ष का समाज से बहिष्कार किया, 12 लाख का दंड लगाया; 6 पंचों के खिलाफ सौंपी रिपोर्ट

जालोर में एक युवक- युवती के लव मैरिज करने से नाराज समाज के पंचों ने तुगलकी फरमान सुनाया है। पंचों ने दोनों के परिवार का समाज से बहिष्कार कर दिया है। साथ ही समाज को फिर से शामिल करने पर परिवार पर 12 लाख रुपए का दंड लगाया है। हालांकि पंचों के फैसले के खिलाफ युवक- युवती ने शादी के 11वें दिन 1 जनवरी को भीनमाल थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने 36 पंचों से सुलह करवाई, लेकिन 6 पंचों ने समझौता मानने से इनकार कर दिया। 6 पंचों ने निर्णय को जायज बताया। दरअसल, मामला जिले के भीनमाल कस्बे के भागल भीम गांव का है। पंचों के निर्णय के खिलाफ युवक- युवती ने 27 मार्च को जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई। साथ ही 6 पंचों के खिलाफ भीनमाल थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाकर जांच की मांग की। सगाई तय थी, परिजनों के इनकार पर लव मैरिज की जानकारी के अनुसार, भीनमाल के नासोली गांव निवासी पीड़ित श्रवण कुमार(26) पुत्र लछाराम और भागल भीम गांव निवासी पिंका कुमारी(22) पुत्री देवाराम मेघवाल दोनों आपस में परिचित थे। दोनों ने बताया कि पहले से परिवार की सहमति से सगाई होना तय थी। लेकिन अचानक पिंका के परिवार वालों ने उसकी सगाई दूसरी जगह तय करने का निर्णय लिया। इसके बाद दोनों ने घर से भागकर 20 दिसंबर 2024 को जोधपुर के आर्य समाज में हिन्दू रीति रिवाज से लव मैरिज कर ली। इसके बाद वे लड़के के घर नासोली गांव आकर रहने लगे। पंचों ने बैठक कर सुनाया फैसला दोनों ने बताया- शादी के तीन से चार दिन बाद भागल भीम गांव में समाज के पंचों ने बैठक बुलाई और तुगलकी फरमान जारी कर दिया। लड़की के ससुराल पक्ष(वर पक्ष) को समाज से बहिष्कृत कर दिया और 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए उनका हुक्का-पानी बंद कर दिया। पंचों ने कहा कि आप समाज में किसी के घर और समाज से जुड़े किसी कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकते है। समाज के अन्य लोगों के भी हमारे घर आने पर रोक लगा दी। पंचों ने फरमान दिया कि पीड़ित परिवार से कोई रिश्ता नहीं रखेगा। अगर ऐसा करता तो उस परिवार का भी समाज से बहिष्कार किया जाएगा। इसके बाद पीड़िता ने 1 जनवरी को भीनमाल थाने समाज के 36 पंचों के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने पंचों से समझाइश की और परिवार के साथ समझौता कराया। लेकिन 36 में 6 पंचों ने सुलह के समझौते को नहीं माना। 6 पंचों ने बहिष्कार के निर्णय को सही बताया। पीड़ित श्रवण ने बताया- उसके परिवार के सदस्य समाज के एक व्यक्ति की शोक सभा में बैठने के लिए गए तो वहां से उन्हें बाहर निकाल दिया गया। समाज में वापिस शामिल होने के लिए 12 लाख दंड भरने का फरमान दिया। ऐसा नहीं करने पर समाज के सभी कार्यक्रमों से बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई है। 27 मार्च को एसपी से मिले, 6 पंचों के खिलाफ रिपोर्ट सौंपी पंचायत के लगातार प्रताड़ित करने पर पीड़िता पिंका मेघवाल ने 27 मार्च को जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई। साथ ही तुगलकी फरमान सुनाने वाले पंचों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीड़िता ने भीनमाल थाने में लिखित रिपोर्ट दी है। इसमें भीनमाल के जुजाणा निवासी रेखाराम पुत्र सवाराम मेघवाल, सरथला निवासी खेताराम पुत्र उकाराम मेघवाल, कोरा गांव निवासी मोवनाराम पुत्र भद्राराम मेघवाल, दासपा निवासी फुसाराम पुत्र जोईताराम, निम्बावास निवासी खेताराम पुत्र गेनाराम व रोपसी निवासी परखाराम पुत्र राजाराम मेघवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थानाधिकारी बोले- युवती के घरवाले शादी से सहमत नहीं भीनमाल थानाधिकारी रामेश्वरलाल भाटी ने बताया- श्रवण व पिंका ने लिखित रिपोर्ट दी। दोनों ने लव मैरिज की थी। पंचों ने समाज से श्रवण के परिवार को बाहर किया था। रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए 5 पंचों पर कार्यवाही करते हुए चालान कोर्ट में पेश जा चुका है। वहीं 27 मार्च को पिंका कुमारी द्वारा परिवाद पेश किया गया है। लेकिन पंचों के खिलाफ पूर्व में कार्यवाही की जा चुकी है। जांच में सामने आया है कि पिंका कुमारी के परिवार वाले इस शादी से सहमत नहीं है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................