उदयपुरवाटी से शाकंभरी सकराय धाम तक निकाली जाएगी विशाल निशान पदयात्रा

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के पावन पर्व पर श्री शाकंभरी कुटुम सकराय धाम के तत्वाधान में उदयपुरवाटी से शाकंभरी सकराय धाम तक विशाल निशान पदयात्रा निकाली जाएगी l उदयपुरवाटी मां शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुरवाटी खेल मैदान के पास स्थित गणेश मंदिर से श्रद्धालु हाथों में निशान लिए नाचते गाते हुए शाकंभरी सकराय धाम पहुंचेंगे l रामनवमी चैत्र नवरात्र के अवसर पर प्रात 10:15 बजे गणेश मंदिर से विशाल निशान पदयात्रा प्रारंभ होगी जो शाकंभरी सकराय धाम पहुंचेगी l जहां माता के दरबार में निशान अर्पित करेंगे एवं धोक लगाकर मन्नत मांगेंगे l मूलचंद सैनी के अनुसार इसी दौरान माता के दरबार में मां शाकंभरी कुटुंब परिवार के तत्वाधान में भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l उदयपुरवाटी से शाकंभरी सकराय धाम तक मां शाकंभरी कुटुंब परिवार के सौजन्य से आयोजित की जाने वाली विशाल निशान पदयात्रा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है l






