मानसरोवर में गणगौर पूजन समारोह:राजपूत सभा की क्षत्राणियों ने किया भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, घूमर और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

राजपूत सभा मानसरोवर इकाई की ओर से सोमवार को पृथ्वीराज चौहान भवन में गणगौर पूजन का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सायर कंवर चंदलाई ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समारोह में डॉ. सुमन बाबरा, हेमेंद्र कुमारी दूदू, डॉ. शालिनी राठौड़ और इन्द्र कंवर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में राजस्थानी घूमर, मेंहदी, गायन, श्रेष्ठ पोशाक और कैटवॉक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सैकड़ों क्षत्राणियों ने इन प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लिया। रेखा गौड़ ने सधे हुए शब्दों और ओजस्वी वाणी के साथ मंच संचालन किया। अरुणा तंवर ने भी मंच संचालन में सहयोग दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजपूत सभा मानसरोवर इकाई के पदाधिकारी लक्ष्मण सिंह गोगटिया, जगमोहन सिंह राठौड़, राजेन्द्र सिंह नरुका और रघुवीर सिंह चौहान का विशेष योगदान रहा। उत्तर प्रदेश राजपूत सभा के महामंत्री राजेन्द्र सिंह भदौरिया ने भी अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम के समापन पर राजपूत सभा मानसरोवर इकाई के अध्यक्ष बहादुर सिंह शेखावत ने सभी मेहमानों और क्षत्राणियों का आभार व्यक्त किया।






