बांरा अटरु के पूर्व विधायक पानाचंद मेघवाल की माताजी के निधन पर पहुंच शौक संवेदना व्यक्त की

बारा (राजस्थान) पुस्तैनी गांव कंवरपुरा अटरु पहुंच कर पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया. जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जाकिर मंसूरी. मौलाना आजाद मानव सेवा संस्थान परिवार के अध्यक्ष शेख बहादुर अली. जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष शाहिद कूंडी. पूर्व नगर अध्यक्ष अब्दुल कलाम चिश्ती ,प्रोपर्टी डीलर साबिर खान ने तिये की बैठक में पहुंच कर बारां अटरू विधानसभा के पूर्व विधायक पानाचंद मेघवाल व गमजदा परिवार को ढांढस बधाकर शोक संवेदना प्रकट की






