आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र खेड़ी एनक्यूएएस प्रमाणित

उदयपुर।(मुकेश मेनारिया) जिले के भींडर ब्लॉक के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र खेडी का राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र खेडी का राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण किया गया है। पिछले 11 मार्च को निरीक्षण के लिए आई राष्ट्रीय टीम डॉ अजय कुमार सूद और डॉ आशुतोष मिश्रा ने निरीक्षण किया था। वही अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रागिनी अग्रवाल ने प्रमाणिकृत होने पर सभी को बधाई दी।
भींडर बीसीएमओ डॉ संकेत जैन और बीपीओ निवेदिता जोशी ने बताया कि टीम के निरीक्षण के दौरान सीएचओ अनीशा बानू, एएनएम मंजु रेगर, पीएचसी प्रभारी प्रवीण आर्य और अन्य सीएचओ ने सभी विभागों की जानकारी दी जिससे टीम ने उप स्वास्थ्य केन्द्र खेडी को 77.34 % से राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित किया। जिला क्वालिटी टीम से डॉ शुभम गोयल, डॉ पीयूष व्यास, नर्सिंग अधिकारी गणेश प्रकाश चौधरी, नर्सिंग अधिकारी सुनील शर्मा, ब्लॉक क्वालिटी टीम से ,डॉ रीना बंशीवाल, जगदीश चौबीसा और सरपंच श्री दिनेश चौधरी का सहयोग सराहनीय रहा।






