राजकीय जनजाति आवासीय विद्यालय में 51 परिंडे लगा कर दाना पानी का लिया संकल्प

सुमेरपुर (बरकत खान) प्यासे पंछियों को पानी पिलाओ एक परिंदा अवश्य लगाए,,की मुहीम को आगे बढ़ाते हुए आज राजकीय जन जाती आवासीय विद्यालय सुमेरपुर के परिसर में वृक्षों मुख बधीर पंछियों के लिए आयुष नर्सेज महासंघ व स्थानीय विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान मे 21 परिंडे लगाए गए, प्रधानाचार्य गजेंद्र बेंदा ने बताया आज विद्यालय परिसर मे लगे वृक्ष पर मुख बधीर पंछियों के पानी के लिए 26 परिंदे लगाए गए और विद्यालय कि छात्रावास में भी 25,परिंडे लगाए गए बताया कि गर्मी शुरु हो गई है लगाए गए दाना पानी के लिए परिंडे इन पंछियों के जीवन रक्षक होगे, साथ ही 7 अप्रैल से पाली जिले में भी सरकार की परिंदे लगाओ अभियान भी शुरू कर रही हैं, जिससे इन मुख बधीर पंछियों के लिए और दाना पानी के लिए ओर अच्छा प्रबंध हो पाएगा,
योग शिक्षक ललित मेघवाल ने बताया कि इस गर्मी के मौसम में इस वर्ष मार्च माह में शुरू किए कार्यक्रम में प्यासे पंछियों को पानी पिलाओ एक परिंदा अवश्य लगाओ अभियान में 400 परिंडे सुमेरपुर ब्लॉक की समस्त गौ शाला व पशु चिकित्सालय परिसर पूर्व में सुमेरपुर शिवगंज ब्लॉक के समस्त राजकीय आयुष हेल्थ सेंटरो पर परिंडे लगाए गए थे आज 51 परिंडे विद्यालय परिसर एवम् छात्रावास परिसर मे लगाए गए हैं 15 अप्रैल तक पूरे 500 परिंडे लगाने का लक्ष्य पूर्ण हो जाएगा,आज 451 का पूरा ही गया है हमारे परिंदा लगाओ कार्यक्रम में परिंदा लगाने में सहयोग कर रहे है
ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार चावला, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित कुमार,पशुधन निरीक्षक प्रकाश मेघवाल, आयुर्वेद नर्सिंग अधीक्षक लक्ष्मीचंद पालीवाल, शिक्षक कैलाश मालवीय, वरिष्ठ समाज सेवी नैन मल सोनी, रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रवक्ता गिरीश शर्मा, एडवोकेट जयंतीलाल जानी,हर्षवर्धन सिंह राठौड़ आज के स्थानीय जनजातीय आवासीय विद्यालय सुमेरपुर में परिंदा लगाओ कार्यक्रम मे स्थानीय विद्यालय के छात्रावास अधीक्षक मनोहर सिंह शिक्षक रताराम, प्रवीण कुमार, अदिति परिहार, रेखा, शंकरलाल, सुराराम देवासी, दिनेश मीणा व छात्रों का सहयोग रहा। समस्त का प्रधानाचार्य गजेंद्र बेंदा ने धन्यवाद अर्पित किया और परिंदो में पानी भरने का संकल्प लिया।






