भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का पूर्व सीएम गहलोत पर हमला:राठौड़ बोले- 3 कार्यकाल में कभी बाजरे के बारे में सोचा तक नहीं, वे इस पर नहीं बोलें

राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा है कि जिन्होंने अपने तीन कार्यकाल पूरे किए, लेकिन कभी भी बाजरे की एमएसपी पर खरीद के बारे में नहीं सोचा, उन्हें तो कम से कम इस मुद्दे पर बोलना नहीं चाहिए। सोमवार को जोधपुर दौरे पर आए राठौड़ ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा - यह तो प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने किसानों के लिए सोचा। श्रीअन्न का अभियान भी वे ही आगे बढ़ा रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी बाजरे की एमएसपी पर खरीद करने का निर्णय लिया। यह खरीद नियमानुसार हो रही है। इसमें गहलोत साहब को तो कम से कम नहीं बोलना चाहिए। उल्लेखनीय है कि गत दिनों पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा को निशाने पर लेते हुए एमएसपी पर बाजरे की खरीद को लेकर भाजपा सरकार से सोशल मीडिया पर ही सवाल पूछे थे। गहलोत ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा, सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर लाई गई भीड़ के सामने मुख्यमंत्री ने जवाब नहीं दिया कि बाजरे की एमएसपी पर खरीद का वादा कब पूरा किया जाएगा? क्या यह भी जुमला है?






