तखतगढ़ के जामा मस्जिद में अदा की सामूहिक नमाज, ईद - उल फितर पर गले मिलकर एक -दूसरे को दी मुबारकबाद
पेश इमाम मौलाना मोहम्मद उवैस रजा ईद की नमाज अदा करवाई

तखतगढ़ (बरकत खान) तखतगढ़ में ईद - उल फितर का त्योहार उत्साह ओर हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह 8:30 जामा मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा की। सभी ने अल्लाह के अमन चैन की दुआ मांगी। नमाज के बाद लोगों ने एक - दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता ओर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने मुस्लिम समाज को शुभकामनाएं दी। साथ ही तखतगढ कस्बे में शांति और सभ्दाव बनाएं रखने की अपील की।
कस्बे के बाजारों में ईद को लेकर खास रौनक देखी गई बच्चे नए कपड़े पहनकर मिठाइयां का आनंद लें रहे हैं। घरों में सिवइयो ओर अन्य पारंपरिक व्यंजनों की खूशबू फैली हुई है।ईद - उल फितर का यह पर्व आत्मसंयम, त्याग ओर प्रेम का संदेश देता है। तखतगढ़ के लोगों ने एक - दूसरे के साथ खुशियां बांटने भाईचारे की मिसाल पेश की






