विधायक डांगी के जन्म दिवस के उपलक्ष में हुआ रक्तदान शिविर, कार्यकर्ताओं दिखाया उत्साह

उदयपुर।(मुकेश मेनारिया) वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी के जन्मदिन के उपलक्ष में क्षेत्र में सोमवार को विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भाजपा वल्लभनगर मंडल एवं भाजपा युवा मोर्चा मेनार मंडल के सयुक्त तत्वाधान में सोमवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन वल्लभनगर स्थित सेटेलाइट हॉस्पिटल में किया गया। वल्लभनगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल डांगी , भाजपा युवा मोर्चा मेनार मंडल अध्यक्ष संजय मेनारिया ने बताया की रक्तदान सिविल को लेकर के कल सुबह से ही कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया। रक्तदान शिविर के दौरान खंड चिकित्साधिकारी डॉ कुलदीप लोहार के नेतृत्व रैपिड रिस्पांस टीम भी व्यवस्था हेतु उपस्थित रही । रक्तदान शिविर के दौरान युवाओं ने उत्साह दिखाया साथ ही 81 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर के दौरान विधायक प्रतिनिधि मुकेश डांगी, भाजपा प्रकाश जैन, भाजपा जिला मंत्री भंवर भट्ट सहित पदाधिकारियों ने शिविर प्रांगण का दौरा किया । इस वल्लभनगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल डांगी , अधिवक्ता दुर्गेश मेनारिया मेनार,पूर्व उपप्रधान कमलेश पोखरना,उदय डांगी,उपाध्यक्ष प्रेम पांचावत, केतन व्यास ,कैलाश पुरोहित,पप्पू लाल डांगी,राहुल मेनारिया,टीनू मेनारिया, सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।






