सरपंच विकास कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें- जवाहर सिंह बेढम
पंचायत समिति डीग परिसर में मनाया गया होली मिलन समारोह बंब की थाप और होली गीतों पर खूब थिरके गृह राज्य मंत्री बेढम

डीग (नीरज जैन) पंचायत समिति डीग के परिसर में पूर्व प्रधान यदुवीर सिंह की अध्यक्षता और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के मुख्य अतिथ्य में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सरपंच ,पंचायत समिति सदस्यों और कार्मिकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खिला कर होली की शुभकामनाएं दी।
प्रारंभ में प्रधान शिखा प्रदीप प कोरेर ने पुष्प गुच्छ भेट कर गृह राज मंत्री बेढम की आगवानी की। गृह राज्य मंत्री बेढम बडेसरा से आई बम्म पार्टी के लोकगायकों के साथ होली रसिया के बोलो पर बम्म वादन करते हुए खूब नृत्य किया। फूलों की होली के दौरान उन्होंने राधा कृष्ण की झांकी पर पुष्प वर्षा की । गृह राज मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने इस अवसर पर सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डीग और भरतपुर जिले के विकास के लिए बजट में उल्लेखनीय प्रावधान किए गए हैं ।उन्होंने इस अवसर पर नगर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2024-25 में स्वीकृत कराये गये कार्यों से अवगत कराते हुए कहा कि विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने प्रधान और सरपंचो से कहा कि वह विकास कार्यों के लिए आवंटित धनराशि की पी पी का सदुपयोग करें और विकास कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखें। कार्यक्रम के संयोजक राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला संरक्षक लक्ष्मीनारायण कौरेर संरलाल , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन सिंह, वरिष्ठ सहायक प्रदीप कुमार , विकास अधिकारी जतन सिंह ,अति० विकास अधिकारी हरिशंकर सहित बड़ी संख्या में सरपंच , पंचायत समिति सदस्य और कार्मिक मौजूद थे।






