प्रकाश चंद शर्मा उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य स्तर पर होंगे सम्मानित

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) उच्चैन लखनपुर क्षेत्र के बछामदी एवं हाल निवासी जवाहर नगर भरतपुर, निवासी प्रकाश चंद शर्मा संयुक्त निदेशक कार्यालय भरतपुर में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदस्थापित हैं।
राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा शिक्षा विभाग राज्य स्तरीय मंत्रालय एवं सहायक कर्मचारी पुरस्कार एव सम्मान समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा। जिसमें प्रशस्ति पत्र प्रतीक चिन्ह और ₹11000 की राशि का चैक भी प्रदान किया जाएगा ।
निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर में आज राज्य स्तरीय 38 कर्मचारियों की सूची जारी की । हर वर्ष उत्कृष्ट कार्यो को लेकर सहायक कर्मचारी को सम्मानित किया जाता है। राज्य स्तर पर सम्मानित किये जाने को लेकर मित्र गण और शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकाश चंद शर्मा को बधाई दी।






