अपना घर सेवा समिति महुवा का छठवा दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित, अपना घर आश्रम नहीं है एक विचारधारा - मीणा
प्रेरणा लेकर समाज सेवा का बीड़ा उठाएं विधायक राजेंद्र मीणा

महुवा (अवधेश अवस्थी) पीड़ित सेवा ईश्वर सेवा के उद्देश्य को लेकर कार्य कर रही अपना घर सेवा समिति महुवा का छठवा दायित्व शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को उपखंड मुख्यालय केमंडावर रोड स्थित अवध मैरिज गार्डन मैं आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र मीणा ने उपस्थित अपना घर सेवा समिति के पदाधिकारियों स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि मां माधुरी ब्रज वारिस सेवा सदन भरतपुर द्वारा संचालित जगह जगह अपना घर आश्रमों के माध्यम से हजारों प्रभु स्वरूपअसहाय लावारिस बीमार उपेक्षित पीड़ित शोषित विक्षिप्त संक्रमित परित्यक्त वृद्धजनो के साथ पशु पक्षियों का उपचार सेवा कर स्वस्थ होने पर परिवार से मिलाने तक का कार्य करने वाली देश का एक अनोखा ही केंद्र बन रहा है उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं दूसरों के लिए जीना अपना घर सिखाता है इस दौरान विधायक राजेंद्र मीणाने अपना घर सेवा समिति महुवा की सदस्यता ग्रहण करते हुए अपना घर सेवा समिति महुवा को अपना घर आश्रम के लिए शीघ्र ही सरकार से जमीन अलॉटमेंट करा कर जमीन के साथ 151 कट्टा गेहूं देने की घोषणा की
अपना घर गौशाला भरतपुर के प्रबंधक नरेंद्र तिवारी ने कहा कि अपना घर में मनुष्य के साथ जीव जंतुओं की सेवा के साथ गौ सेवा का प्रकल्प के तहत गौशालाभी चलायी जा रही है जिसमें वर्तमान में 2500 गौ माताएं रह रही हैं
नरेंद्र तिवारी ने कहा की सेवा में जो आनंद है वह किसी में नहीं है अपना घर सेवा समिति महवा के द्वारा किए जा रहे समाजसेवा के कार्यों को देख कर लोगों को प्रेरणा लेकर ऐसी संस्थाओं से जुड़कर समाज सेवा का बीड़ा उठाना चाहिए
इस दौरान अपना घर आश्रम भरतपुर से जुड़ी पूरे भारत देश की समितियां की राष्ट्रीय समितिसंयोजक कुसुम लता अग्रवालने कहा कि अपना घर आश्रम नहीं एक विचारधारा है जिससे देश के लाखों लोग जुड़कर सेवा को पूजा एवं मानव सेवा को माधव सेवा के साथ सेवा को उपकार नहीं दायित्व समझ कर कार्य कर रहे हैं उन्होंने ने कहा कि अगर आप के माध्यम से किसी की सेवा होती है तो आप अपने आप को भाग्यशाली समझिए क्योंकि जिसकी आपने सेवा की है उसने आप पर कृपा की है जिसके माध्यम से आपको सेवा का अवसर प्रदान हुआ इस दौरान कुसुम लता अग्रवाल, नरेंद्र तिवारी, भरतपुर महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती माया शर्माने अपना घर सेवा समिति महुवा कि नवीन महिला व पुरुषकार्यकारिणी पदाधिकारियों को दायित्व शपथ ग्रहण समारोह में शपथ दिलाई
इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हनुमान प्रसाद शराफै, पवन कुमार गोयल, भामाशाहसतीश टुडियाना वाले,अपना घर भुसावरके अशोक भारती, मंच संचालकअशोक जैन, मीडिया प्रभारी गो पुत्र अवधेश अवस्थी सहित अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार प्रकट कर अपना घर सेवा समिति के माध्यम से जुड़कर अपना घर आश्रमों से जुड़कर पीड़ित सेवा ईश्वर सेवा के कार्य में जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर सैकड़ो महिला पुरुषों ने अपना घर सेवा समिति की सदस्यता लेते हुए सेवा कार्य में तन मन धन से सहयोग करने का संकल्प लिया
इस अवसर पर अपना घर सेवा समिति भुसावर से मनीराम अशोक भारती अपना घर सेवा समिति मंडावर से मुकेश कुमार गोयल, योगेश अग्रवाल, अपना घर सेवा समिति महुवा से क्षेत्रीय अध्यक्ष हरि सिंह मीणा अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल संरक्षक वेद प्रकाश गोयल, गणेश गोयल, उपाध्यक्ष नेमीचंद खेड़ली वाले, सचिव गिरधारी अग्रवाल, सह सचिव विजय सिंह नरूका, वित्त सचिव सत्येंद्र गोयल सह वित्तसचिव रमेश गोयल मीडिया प्रमुख गोपुत्र अवधेश अवस्थी शिक्षा प्रमुख अशोक कुमार जैन प्रचार प्रमुख मुकेश गोयनका पर्यावरण प्रमुख लालाराम सैनी भोजन प्रमुख चंद्र प्रकाश बंसल, महिला प्रमुख श्रीमतीअनीता अवस्थी, सेवा यात्रा प्रमुख अखिलेश चौधरी, महिला अध्यक्ष अंजू गोयल, महिला सचिव रेनू गोयल, महिला वित्त सचिव श्रीमती अनुराधा गुप्ता, डॉ राकेश अवस्थी, एडवोकेट उमेश शर्मा, राजेंद्र प्रसाद गोयनका , देव प्रकाश मानिक, मनमोहन खंडेलवाल, उदयभानु मीना , केशव गुर्जर, दयाराम गुर्जर देवेंद्र गुप्ता प्रवीण लिरिया, महेश बंसल, जीनेश चंद जैन, भूप सिंह, लक्ष्मीकांत जांगिड़, अरविंद मंगल मिथिलेश गोयल अनीता अवस्थी सुधा मानिक,सहित समिति के सैकड़ों महिला पुरुष कार्यकर्ता सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।






