डीग के ब्रज विवि में तीसरे की जगह दूसरे सेमेस्टर की पढ़ाई करा रहे है शिक्षक
65 हजार विद्यार्थी होंगे प्रभावित
डीग जिले के कुम्हेर क्षेत्र में स्थित महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय स्नातक और स्नातकोत्तर के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा नहीं करा सका है। विश्वविद्यालय का यह सत्र 3 से 4 महीने देरी से चल रहा है। अभी तक मिड टर्म परीक्षा हो रही हैं। इससे भरतपुर, धौलपुर व डीग जिले के करीब 165 सरकारी व निजी कॉलेजों के 65 हजार स्टूडेंट्स प्रभावित हो रहे हैं। जिसमें स्नातक के 36 हजार विद्यार्थी शामिल हैं। विश्वविद्यालय की ओर से पहले सेमेस्टर की परीक्षा देरी से कराई गई, जिससे दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में भी लेट हो रही है। विश्वविद्यालय का सत्र 1 जुलाई 2023 से 30 जून 2024 तक था, जिसमें दो सेमेस्टर की परीक्षा होनी थी। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा नवंबर 2023 तक हो जानी चाहिए थी, लेकिन 6 महीने लेट अप्रैल में कराई गई। दूसरे सेमेस्टर मई तक होनी थी, लेकिन अभी मिड टर्म की परीक्षा हो रही है। विद्यार्थी अब तीसरे सेमेस्टर की जगह अभी दूसरे सेमेस्टर की ही पढ़ाई कर रहे हैं। जबकि राजस्थान विश्वविद्यालय में सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा भी हो चुकी है और तीसरे सेमेस्टर की पढ़ाई चल रही है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को दूसरे कॉलेजों में आगे की पढ़ाई में भी देरी होगी और स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने से वंचित होना पड़ेगा।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय