मदरसा अरबिया रहमानिया का छात्र ज़ैद अब मिश्र की अल अजहर यूनिवर्सिटी में जाएगा आगे की पढ़ाई करने के लिए

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के गौड़ा बास में स्थित इस्लाम की दीनी तालीम देने वाले मदरसा अरबिया रहमानिया का छात्र मोहम्मद जैद अब मिश्र की अल अजहर यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई करने के लिए जाएगा। जिसको लेकर मदरसा अरबिया रहमानिया समिति की ओर से छात्र मोहम्मद जैद का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन संस्था के सदर मौलाना गुलाम सैयद अली चौहान मौजूद थे। जबकि मदरसे के अध्यक्ष गुलाम साबिर अली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान अंजुमन सदर गुलाम सैयद अली ने कहा कि नबी ए पाक ने फरमाया कि यदि इल्म हासिल करने के लिए विदेशी भी जाना पड़े तो जाना चाहिए और इंसान हर चीज का बंटवारा कर सकता है लेकिन शिक्षा का कभी भी बंटवारा नहीं किया जा सकता है। इंसान इल्म की रोशनी से दुनिया को भी रोशन कर सकता है। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने मोहम्मद जैद को माला पहनकर स्वागत किया और मीठा मुंह भी करवाया। साथ ही सभी ने मोहम्मद जैद को उज्जवल भविष्य की दुआ भी दी है। इस अवसर पर मदरसा के संरक्षक खलील अहमद चौहान, फैयाज अहमद सिसोदिया, मोहम्मद मुकीम, मौलाना मोहम्मद रिजवान आदि मौजूद थे।






