कोहराना स्कूल के टॉपर्स का हुआ सम्मान

बहरोड़ (मयंक जोशीला)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोहराना में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिसमें कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा केें तीनों संकायों विज्ञान, कला व कृषि विज्ञान में टॉपर्स विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। राजस्थान पंचतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जयदर्थ यादव ने बताया कि विज्ञान संकाय में वर्षा यादव पुत्री सुरेन्द्र कुमार ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया। कृषि विज्ञान में सारिका पुत्री अरविन्द शर्मा व कला संकाय में रोहित कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार ने सर्वाेच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीनों संकायों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। साथ ही सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार यादव ने सभी प्रतिभाओं का सम्मान किया व उन्हे शुभकामनाएं दी। सम्मान समारोह में व्याख्याता सतीश कुमार, प्रधानाचार्य विक्रम सिंह यादव, विकाश कुमार, राजपाल यादव, शीशराम यादव, विजयलक्ष्मी, रामरती यादव, विक्रमदेव, नरेश बाबूजी, वीरेंद्र सिंह, उप सरपंच कमल नयन शर्मा, कैप्टन केहरसिंह, किशन पीटीआई, रणधीर पंच, महावीर, जवाहर लाल, केदार सिंह, मेहताब सिंह, मुरारी पोस्टमेन, रणजीत सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जयदर्थ यादव ने किया।






