एनआईए की मेवात में दबिश: खालिस्तानियों से हथियार डील कर रहा था वाजिद, 3 मोबाइल जब्त

डीग (राजस्थान) एनआईए की टीम ने अवैध हथियारों के गढ़ पहाड़ी के मेवात क्षेत्र में दबिश दी है। एनआईए टीम खालिस्तानी आतंकियों से हथियार की डील करने के आरोपी वाजिद को पकड़ने के लिए सांवलेर पहुंचे। लेकिन मुख्य आरोपी पकड़ में नहीं आया। टीम ने वाजिद के घर से तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जो कि वाजिद के बताए जा रहे हैं। वहीं टीम लोकेशन के आधार पर सांवलेर से आठ लोगों को पहाड़ी थाने ले आई। वहीं हिरासत में लिए आठ लोगों से पूछताछ कर चार लोगों को दिल्ली बुलाने के लिए नोटिस देकर पाबंद किया।
जानकारी के अनुसार खालिस्तानी आतंकियों से अवैध हथियार की डील के केस में टीम द्वारा एक ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिसमें सांवलेर के वाजिद पुत्र इब्राहिम का नाम भी आया था, जिसको पकड़ने के लिए एनआईए की आठ सदस्यीय टीम डीवाईएसपी पप्पू मीणा के नेतृत्व में बुधवार रात पहाड़ी थाने पहुंची। गुरुवार सुबह 4 से 8 बजे तक सांवलेर में सर्च ऑपरेशन चलाया। जहां वाजिद तो नहीं मिला, लेकिन वाजिद के संपर्क में आए अंसार, इरफान पुत्र हाजी उमर मोहम्मद, लखविंदर पुत्र मान सिंह सरदार, सोनू पुत्र सुरेश, सुरेश पुत्र श्री चंद, इब्राहिम पुत्र रहमत, सलीम पुत्र हारून सहित आठ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
- बाइक चोरी से लेकर हथियार ठगी तक के वाजिद पर कई केस
वाजिद का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। 2022 में पहाड़ी थाने में उस पर बाइक चोरी का केस दर्ज हुआ था। 2024 में सेखपुर भिवाड़ी थाने में अवैध हथियार का फर्जी विज्ञापन देकर ठगी करने का मामला भी दर्ज हुआ। वह पहले भी सोशल मीडिया पर हथियार बेचने का विज्ञापन डालने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। किशनगढ़ और तिजारा थाना पुलिस ने उसे पकड़ा था।
- वाजिद की तलाश में दो बार चला सर्च ऑपरेशन, दबिश के लिए पहाड़ी में डेरा
एनआईए और स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को गांव में दोबारा दबिश दी। वाजिद और उसके आसपास के मकानों में पांच घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला। टीम ने घर-घर तलाशी ली। वाजिद अब भी फरार है। एनआईए की टीम उससे जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है। पहले भी गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। एजेंसियों को शक है कि वाजिद किसी बड़ी साजिश में शामिल है। जांच एजेंसियों ने गांव के कई लोगों से पूछताछ की। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों की भारी तैनाती रही।
- 3 मोबाइल में पाक-खालिस्तान कनेक्शन का राज
टीम को गांव से तीन मोबाइल मिले। इन्हीं मोबाइल की लोकेशन के आधार पर दबिश दी गई। जांच में पता चला कि ये मोबाइल वाजिद पुत्र इब्राहिम के हैं। वाजिद सांवलेर का रहने वाला है। उसके मोबाइल नंबरों से आठ लोगों से बातचीत होती थी। इन्हीं नंबरों से मिली जानकारी के बाद कार्रवाई की गई। पंजाब में चल रहे एक ऑपरेशन के दौरान वाजिद के पाकिस्तान और खालिस्तान समर्थकों से संबंध सामने आए थे। एनआईए टीम एक्सपर्ट के जरिए मोबाइल की डिटेल खंगालेगी, जिससे कई राज खुलने का अनुमान है। टीम ने अभी भी पहाड़ी में डेरा डाला हुआ है






