टीकाकरण प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी मकराना द्वारा उप जिला चिकित्सालय मकराना में राइस रैपिड इम्यूनाइजेशन स्किल एनहैंसमेंट के अंतर्गत टीकाकरण का प्रशिक्षण सभी खंड के लर्नर्स महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को दिया गया। जिससे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सभी एएनएम व सीएचओ को टीकाकरण का पाठ्यक्रम पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रशिक्षकों द्वारा बताया गया कि इस कोर्स को अपने मोबाइल द्वारा सभी टीकाकर्मी को पूर्ण करना अनिवार्य है। इस कोर्स द्वारा सभी को टीकाकरण का कंपलीट ज्ञान प्राप्त होगा तथा टीकाकरण कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा। प्रशिक्षण के दौरान डॉक्टर आबिद हुसैन व सेक्टर सुपरवाइजर अनवर हुसैन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामनिवास आंवला द्वारा सभी एएनएम व सीएचओ को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान डॉक्टर आंवला ने कहा कि सभी अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को लाकर हॉस्पिटल में प्रसव करवाए, चौबीस घंटे यहां प्रसव की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है तथा अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को लाकर संस्थागत प्रसव करवाए। टी.बी. मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा सीबी नाट जांच करवाने हेतु निर्देश दिए गए। इस दौरान डिजिटल वीडियो के माध्यम से नवीन तकनीक की जानकारी भी दी गई। इस दौरान मोहम्मद इदरीश और नर्सिंग ऑफिसर मोहम्मद इकबाल, दीपक कुमार, रविकांत आदि ने अपनी सेवाएं दी और खण्ड के एएनएम व नर्सिंग कर्मी उपस्थित रहे।






