बयाना में उपखंडाधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी निकले बाजार के भ्रमण पर तो मिली ये अव्यवस्थाएं

Nov 29, 2024 - 19:48
 0
बयाना में उपखंडाधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी निकले बाजार के भ्रमण पर तो मिली ये अव्यवस्थाएं

बयाना उपखंडाधिकारी दीपक मित्तल और नगर पालिका  अधिशाषी अधिकारी नायब तहसीलदार अंकुर जैन ने सफाई शाखा कर्मचारियों के साथ शुक्रवार को बाजारों का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था और अस्थाई अतिक्रमणों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अफसरों ने दुकानों के सामने सड़क सीमा में सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी। उपखंडाधिकारी ने कहा कि अगर जल्द ही अतिक्रमण स्वेच्छा से नहीं हटाए गए तो फिर चालान काटने और सामान जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने फल और चाट विक्रेताओं से अपनी दुकानों पर आवश्यक रूप से डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। इसके लिए दुकानों का कचरा निर्धारित कचरा संग्रहण वाहनों में डालने, पॉलीथिन प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने की नसीहत दी। कस्बे के लाल दरवाजा इलाके में एक व्यक्ति सड़क पर पड़े कचरे में आग लगाता दिखाई दिया तो उपखंडाधिकारी ने उसमें जमकर फटकार लगाई और अपने सामने ही उसी व्यक्ति से ही पानी डलवा कर आग बुझवाई। हालांकि कई लोगों ने शिकायत करते हुए बताया कि खुद सफाई कर्मी भी कचरे में आग लगाते हैं। इससे वातावरण प्रदूषित होता है। इस दौरान सफाई इंस्पेक्टर पवन कुमार, जमादार कैलाश चंद्र, लक्ष्मण सिंह आदि भी मौजूद रहे।

  • कोशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................