झड़ाया बजरंग धाम आश्रम पर रामनवमी पर होगा विशाल मेले का आयोजन
संतों की तपोस्थली है हंसनला बालाजी धाम आश्रम.... मदनलाल भावरिया

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी के पास स्थित झडाया बजरंग धाम आश्रम पर 6 अप्रैल रामनवमी पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा l झड़ाया बालाजी धाम आश्रम पर रामनवमी पर आयोजित होने वाला मेला मंदिर के महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा l जैसे-जैसे रामनवमी का पर्व नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे ही मेला कमेटी के लोग गांव गांव व ढाणी ढाणी में पोस्टर विमोचन कर एवं पीले चावल वितरित कर लोगों को मेले में आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं l मेला कमेटी संयोजक मदनलाल भावरिया एवं मेला कमेटी अध्यक्ष हनुमान प्रसाद यादव गुरुवार को निकटवर्ती हंसनला बालाजी धाम आश्रम पहुंचकर महान तपस्वी संत श्री श्री 108 श्री हनुमान दास जी मोनी जी महाराज को मेले में आने के लिए न्योता दिया l हंसनला बालाजी धाम आश्रम पर पहुंचकर मेला कमेटी संयोजक मदनलाल भावरिया ने बताया कि हंसनला बालाजी धाम आश्रम संतों की तपोस्थली रही है l रामनवमी पर झडाया बालाजी धाम आश्रम पर आयोजित होने वाले मेले के दौरान ही देश-विदेश के नामी पहलवानों द्वारा कुश्ती दंगल में दावा पेच दिखाए जाएंगे l मेला कमेटी व्यवस्थापक एवं प्रभारी विकास जांगिड़ भी मेला कमेटी की टीम के साथ दिन-रात मेंले की तैयारियां को अंतिम रूप देने में लगे हैं l इस दौरान विद्वान पंडित रविंद्र शास्त्री चला, मेला कमेटी अध्यक्ष हनुमान प्रसाद यादव ,रविंद्र कुड़ी, महेंद्र तेतरवाल, लक्ष्मण सिंह कुड़ी, भवानी सिंह कुड़ी सहित कई लोग मौजूद रहे l






