शाखा प्रबंधक एसबीआई अजबपुरा द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा की क्लेम राशि प्रदान की

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
आज दिनाक 02/04/2025 भारतीय स्टेट बैंक शाखा, Ajabpura ,अलवर (8892) के बचत बैंक खाताधारक द्वारा कराये गये प्रधानमन्त्री जीवन ज्योती बीमा के अंतग्रत रुपये दो- लाख का जीवन बीमा क्लेम राशि दी गयी |
शाखा प्रबंधक श्री विपिन यादव ने बताया की खाताधारक श्रीमती उषा रानी निवासी गढी मामोर अजबपुरा ,अलवर ने यह जीवन ज्योती बीमा कराया था जिसमे इनकी आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर उनके नॉमिनी भारत कुमार शर्मा को रुपये दो लाख की क्लेम राशि दी गयी।
इस दौरान शाखा प्रबंधक श्री विपिन यादव, उप प्रबंधक श्री अशोक वर्मा, बैंक स्टाफ श्री मनोज मीणा, श्री विक्रांत कपूर, श्री राजेन्द्र,श्री रामोतार यादव व बैंक ग्राहक मौजुद रहे।।






