झड़ाया बजरंग धाम आश्रम पर रामनवमी पर विशाल मेले का आयोजन 6 अप्रैल को रोशनी से जगमगाने लगा झडाया बजरंग धाम आश्रम

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उपखंड क्षेत्र के पचलंगी के पास स्थित झडाया बजरंग धाम आश्रम पर 6 अप्रैल रामनवमी पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा l मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले मेले को लेकर इन दोनों तैयारियां जोर-शोर से चल रही है मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है l मंदिर की सजावट का नजारा दूर-दूर तक देखने को मिल रहा है l झडाया बजरंग धाम आश्रम के महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित होने वाले मेले को लेकर गांव गांव व ढाणी ढाणी में पोस्टर का विमोचन किया जा रहा है व साथ ही लोगों को मेले में आने के लिए घर-घर पीले चावल बांटकर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है l मेला कमेटी के संयोजक मदनलाल भवारिया एवं मेला कमेटी अध्यक्ष हनुमान प्रसाद यादव ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि 5 अप्रैल को रात्रि 8:15 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन व सत्संग किया जाएगा l मेला कमेटी संयोजक मदनलाल भावरिया ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि मंदिर परिसर में रामनवमी के अवसर पर पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन कर पुण्य लाभ जरूर प्राप्त करें l जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायकारों द्वारा भजनों की रस गंगा प्रवाहित की जाएगी l भावरिया ने बताया कि 6 अप्रैल रामनवमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा एवं झडाया बजरंग धाम आश्रम के ठीक सामने मैदान में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन होगा जिसमें देश-विदेश के महिला एवं पुरुष नामी पहलवानों द्वारा कुश्ती दंगल में दाव पेंच दिखाया जाएगा l






