किशोरपुरा में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की मनाई तृतीय पुण्यतिथि

उदयपुरवाटी / चंवरा (सुमेर सिंह राव )
किशोरपुरा के भैरुंजी मन्दिर के पास गुर्जर आरक्षण आंदोलन के जनक स्व कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की तृतीय पुण्यतिथि सर्व समाज के लोगों ने बड़ी धुम धाम से मनाई । इस दौरान कर्नल बैंसला के फोटो चित्र पर श्रध्दा सुमन अर्पित कर भाव भीनी श्रद्धांजलि दी। सरपंच मोहन लाल सैनी पूर्व सरपंच शिम्भूदयाल सैनी ने बैंसला को नमन करते हुए कहा की ऐसे महापुरुष की मूर्ति हर गांव में लगनी चाहिए। पूर्व सरपंच शीशराम खटाणा,बजरंग पहलवान पोंख, राजेश खटाणा किशोरपुरा सहित कई वक्ताओं ने बताया कि हमारे समाज में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने संघर्ष एवं शिक्षा की अलख जगाई है। जिससे हमारे समाज में धीरे-धीरे शिक्षा ओर नोकरीयों का स्तर बढ़ रहा है। इस अवसर पर भक्त बुदराम भोपा, पूर्व सरपंच शीशराम खटाणा,पूर्व सरपंच शिम्भूदयाल सैनी,सरपंच मोहन लाल सैनी,बजरंग पहलवान पोंख,शंकर भोपा,शीशराम रावत,राजेश खटाणा,सुमेर गुर्जर,वार्ड पंच महेंद्र खटाणा,लीला राम खटाणा,शीशराम खटाणा,मुकेश कुमावत,विक्रम दौराता,विकास सैनी,आनंद सिंघानिया,कैलाश खटाणा,बंटी सैनी,सुनील खटाणा,मुकेश धाबाई, जागेश्वर धाबाई,शीशराम खटाणा, मामराज खटाणा,कृष्ण सैन,भरत सैन,प्रताप बंजारा,सिंगर एसपी गुर्जर,मनोज सैनी,रोहन,दिनेश, संदीप कुमार सहित दर्जनों लोगों ने श्रध्दा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।






