वक्फ बिल बोर्ड संशोधन के विरोध में मुस्लिम समुदाय ने किया शांतिपूर्ण विरोध

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। सरकार द्वारा वक्फ बिल बोर्ड में संशोधन के खिलाफ ईद की नमाज के बाद काली पट्टियां बांधकर विरोध किया गया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आव्हान पर शहर के देशवाली ढाणी में मुस्लिम समाज ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के विरोध में काली पट्टी बांध विरोध जताया है। इसी प्रकार मकराना शहर में ईद उल फितर की नमाज के बाद स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइज़ेशन (एसआईओ) मकराना इकाई ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने गाजा और फिलिस्तीन के पक्ष में टीशर्ट भी पहनी। इस दौरान मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, मुफ्ती मोहम्मद रमजान, मुफ्ती अदनान सलीम नदवी, नासिर हुसैन, आबिद हुसैन, मोहसिन अली, अब्दुल रशीद रांदड, हाफिज मक्की, मौलाना आदिल, मुजाहिद हुसैन, रफीक अहमद गंगापुर, अबरार अहमद गैसावत, अब्दुल मन्नान टांक, अशफाक अहमद लोहार, अबरार लोहार, हाफिज अल्ताफ जोया, मोहम्मद अजहरुद्दीन सहित मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे।






