नव वर्ष के उपलक्ष 51 फिट ऊँचा भगवा ध्वज की स्थापना

सिरोही (रमेश सुथार)
निकटवर्ती रायपुरिया में विश्व हिन्दू परिषद बागरा प्रखंड के रायपुरीया खण्ड के रायपुरीया गाँव में रामोत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसके अंतर्गत 51 फिट का भव्य भगवा ध्वज लगाया गया महात्माओं के बौद्धिक के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया गया जिसमें श्री ब्रह्मानंदजी महाराज रायपुरीया आश्रम, विश्व हिन्दू परिषद केंद्रीय मार्गदर्शन मंडल के टोलीसदस्य श्री श्री 1008 तीर्थ गिरी जी महाराज मडवारिया मठ, सिरोही से प्रांत सह धर्माचार्य प्रमुख शिवलाल जी सुथार, जिला जालोर सह मंत्री रतनसिह नुन रायपुरिया ठा.शा. भवानी सिंहजी, यशवंत सिंहजी, लक्ष्मण सिंहजी, दिलीप जी माली, परबत सिंहजी, तुलसी भाई माली, तुलसी भाई पुरोहित, समरता जी मेघवाल कुपाजी मेघवाल, सवाजी सेन, भरत सिंह जी, भंवरजी विश्नोई, जिला कोषाध्यक्ष प्रकाश जी रावल कानदर बागरा प्रखंड संयोजक रणजीत सिंह सियाणा और रायपुरीया खण्ड के अध्यक्ष सूरज सिंह जी उपाध्यक्ष छत्तरसिंह व लक्ष्मण भाई पुरोहित, मंत्री निर्मल जी राजपुरोहित संयोजक दिलीप भारती जी गौ रक्षा प्रमुख भेरू नाथ गोस्वामी मठ मन्दिर प्रमुख प्रकाश जी रावल शंकर जी पुरोहित, सावला रामजी, सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।






