खेत की खुदाई में शिवलिंग मिलने पर 17 गांव के सपरिवार सहित मुर्रिका गांव में विशाल भंडारा 7 अप्रेल को होगा आयोजित

रूपबास, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) ग्राम मुर्रिका के एक ब्राह्मण परिवार के खेत में शिवलिंग मिलने पर भक्तगण द्वारा 7 अप्रैल सोमवार को 17 गांव के सपरिवार सहित विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है सिद्ध बाबा के महंत बालक दास ने बताया कि मंदिर से दूर 1 किलोमीटर दूर खेत की खुदाई में शिवलिंग मिलने पर महाशिवरात्रि से अखंड ज्योति जल रही है17 गांव मुर्रिका, चान्दौली, चंदनपुरा, खुडासा, जिंदपुरा, बरिघा,अजीतपुर, नगला दीवान, कादोली, महलपुर काछी, दाहिना गांव, बरौली ब्राह्मण, गुर्जर बलाई, सैमरा, रसीलपुर, रतउआ, रानपुर सहित साधु संत गणमान्य नागरिक रिश्तेदार भक्तों को आमंत्रित किया जा रहा है 1 अप्रैल से रामायण पाठ इसके बाद 108 सुंदर पाठ 7 अप्रैल को रुद्राभिषेक सहश्रधारा हर गांव से लगभग दो-तीन जोड़ा हर जाति से हवन यज्ञ एवं रुद्राभिषेक होने के बाद विशाल भंडारा होगा
मुरिका गांव चर्चा में 12 वर्ष से यह गांव में शांति है इससे पूर्व इस गांव में चार मर्डर एवं आपसी लड़ाई झगड़ा एवं लोगों का गांव से पलायन गांव का नाम मारधाड़ में रूपवास तहसील में विख्यात रहा है






