आम जनता कि शिकायत पर जिला कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेकर पेहल रास्ते कि करवाई मरम्मत
नगर परिषद खैरथल द्वारा पेहल रास्ते कि मरम्मत कर मोटरेबल बनाया

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने आमजन की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए आमजन को समस्या से राहत दिलाने के लिए नगर परिषद खैरथल को सड़क मरम्मत कार्य करने के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर परिषद खैरथल द्वारा सड़क का दुरुस्तीकरण किया गया।
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि खैरथल से पेहल रास्ते पर जाने के लिए ग्राम हुसैनपुर बस स्टैंड पर गांव का गंदा पानी मेंन रोड पर भरा हुआ है जिससे सडक पर कीचड़ हो गई इससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। यह रास्ता खैरथल जिला मुख्यालय को लगभग 15 गांव को जोड़ता है जिस पर लगभग हजारों ग्राम वासी रोजाना दैनिक मजदूरी और काम के लिए तथा छात्र-छात्रा रोजाना स्कूल में शिक्षा हेतु खैरथल आते है, जिससे कोई हादसा होने की आशंका बनी रहती थी। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को दैनिक जनसुनवाई में इस समस्या से अवगत कराया जिस पर आमजन को समस्या से तुरंत राहत दिलाने हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़क के मरम्मत के लिए नगर परिषद खैरथल को निर्देशित किया।
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार बुधवार को कनिष्क अभियंता मोतीलाल वर्मा द्वारा देर रात तक सड़क का दुरुस्तीकरण कार्य करवाया गया तथा सड़क को मोटरेबल बनाया गया। जिसमें सड़क पर भरे पानी को निकाल कर ग्रेवल सड़क का निर्माण करवाया गया ताकि आमजन को तुरंत इस समस्या से राहत मिल सके। कनिष्क अभियंता ने बताया कि लगभग ढाई सौ फीट रोड का दुरस्तीकरण किया गया जिस पर लगभग 2 फीट गंदा पानी भरा हुआ था।






