स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ
नदबई , भरतपुर
देश में स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मंगलवार को नदबई में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का शुभारंभ हुआ। पालिका प्रशासन द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर में स्वच्छता की थीम "स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता" पर आधारित इस अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन पालिका अध्यक्ष हरवती सिनसिनवार ने कचरा संग्रहण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया। इसके बाद, सार्वजनिक निर्माण विभाग परिसर की सफाई की गई और श्रमदान किया गया। सभी उपस्थित सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। पालिका अध्यक्ष ने 'एक पेड़ मां के नाम' थीम के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने बताया कि 15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा अभियान 2 अक्टूबर तक, महात्मा गांधी जयंती के दिन तक चलेगा।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय