एक्सटॉर्शन और छल के प्रकरण में एक आरोपी गिरफ्तार

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर एनईबी थाना पुलिस ने एक्सटॉर्शन ओर छल के प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कार दो मोबाइल आधार कार्ड ओर कार की कूट रचित नंबर प्लेट को बरामद किया है।
थाना प्रभारी दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि परिवादी पीयूष ओर मोरडीया ध्रुवल दिलीप भाई निवासी सूरत ने थाने पर आकर शिकायत दी कि आरोपी हाशिम खान निवासी रायपुर कालका पंचकूला हरियाणा ने दोनों परिवादियों को फोन पर एल्यूमिनियम स्क्रैप सस्ता बेचने के नाम पर अलवर बुलाया जहां दोनों परिवादी अलवर पहुंचे ओर मंडी मोड पर आरोपी हाशिम खान ओर उसके अन्य साथी दोनों परिवादियों को कर में बैठ कर अपने साथ ककराली ले गए जहां आरोपी और उसके अन्य साथियों ने नगदी सहित अन्य सामान लूट लिया और उसके बाद आरोपियों ने दोनों परिवारों को हाईवे पर छोड़ दिया उसके बाद दोनों परिवार आदि थाने पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जिस पर पुलिस ने हसीन नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है






