ग्राम पंचायत परिसीमन के विरोध में ग्रामीणों ने जताई नाराजगी:जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा 25 अप्रैल / पंचायती राज संस्थाओं के हो रहे परीसीमन से ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है। इस क्रम में माण्डलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत जस्सू जी का खेड़ा के राजस्व ग्राम देवपुरिया को सरथला ग्राम पंचायत, सालमपुरा को ग्राम पंचायत जगपुरा एवं चावण्डिया को ग्राम पंचायत जगपुरा में जोड़ने के विरोध में शुक्रवार को ग्राम पंचायत जस्सू जी का खेड़ा पूर्व सरपंच भैरूलाल गुर्जर, सरपंच फोरी देवी गुर्जर, कमलेश पुरोहित, गोपाल बैरवा, सोलाल गुर्जर, लावू लाल बलाई, सीताराम वैष्णव, गोपाल बंजारा सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू को ज्ञापन सौंपकर आपत्ति दर्ज कराते हुए राजस्व ग्राम देवपुरिया, सालमपुरा एवं चावण्डिया को ग्राम पंचायत जस्सू जी का खेड़ा में यथावत रखने का आग्रह किया।






