स्काउट सहायक राज्य संगठन आयुक्त ने पदभार संभाला

भरतपुुर, (25 अप्रैल/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय भरतपुर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त के पद पर गिरिराज प्रसाद गर्ग ने कार्य ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सीओ (गाइड) सीमा रिज़वी, सहायक लीडर ट्रेनर यादराम, जगदीश उपमन, प्रताप सिंह, द्वारका प्रसाद शर्मा, पूरनचन्द स्काउटर गाइडर, ट्रेनिंग काउंसलर, रोवर रेंजर उपस्थिति रहे।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त ने अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, शहर राहुल सैनी, नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, सचिव विजय प्रताप, रेवेन्यू अधिकारी तेजराम मीणा, संयुक्त निदेशक शिक्षा विनोद धवन, डिस्ट्रिक्ट चीफ कमिश्नर मधु भार्गव, सहा. जिला कमिश्नर दलबीर सिंह, विशाल सिंह चौधरी से स्काउट गाइड गतिविधियों की चर्चा की। उन्होंनेे संभाग के सर्किल ऑर्गेनाइजर करौली अनिल कुमार गुप्ता निरमा मीना, धौलपुर गजेंद्र त्यागी, भरतपुर देवेंद्र कुमार मीणा सीमा रिजवी, सवाई माधोपुर दिव्या से वीसी के माध्यम से आगामी गतिविधियों की चर्चा की। इस वर्ष स्काउटिंग गाइडिंग की 75 वर्षगांठ के अंतर्गत 19वीं राष्ट्रीय डायमंड जुबली स्काउट गाइड जंबूरी 6 से 12 नवंबर 2025 तक लखनऊ उत्तर प्रदेश में आयोजित होगी। जिसमें प्रदेश के 2500 स्काउट गाइड सहभागिता कर उच्च स्तरीय प्रदर्शन करेंगे। सेमिनार के अंत में सीओ गाइड सीमा रिजवी ने सभी का आभार व्यक्त किया।






