जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक, हीट वेव से बचाव व विकास कार्यों पर हुआ मंथन

Apr 25, 2025 - 18:57
 0
जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक, हीट वेव से बचाव व विकास कार्यों पर हुआ मंथन

खैरथल (हीरालाल भूरानी) जिला सचिवालय सभागार में जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में आधारभूत सुविधाओं एवं हीट वेव के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में  आगामी गर्मियों को ध्यान में रखते हुए जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने अत्यधिक गर्मी और संभावित हीट वेव के मद्देनज़र भीषण गर्मी के चलते किसी भी क्षेत्र में बिजली या पानी की किल्लत न हो, इसके लिए अग्रिम योजना बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। हीट वेव के चलते स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने और दोपहर के समय में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना के प्रचार प्रसार को और बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि इस योजना का लाभ आमजन को मिल सके। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए की फॉल्ट या बिजली नहीं आने की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई कर आमजन को राहत प्रदान करें तथा कंट्रोल रूम सुचारू रूप से चालू रहे। जिस पर अधीक्षण अभियंता ने बताया कि वृत स्तर पर नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) 24 घंटे कार्यरत है जिसके मोबाईल नंबर 9413360524 है, कोई भी आमजन अपनी शिकायत इस नंबर पर दर्ज करवा सकता है। 
जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग को भी हीट वेव के संबंध में अस्पतालों में पंखे, कूलर, एसी, ओआरएस सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग को जिले में पानी की सुचारू सप्लाई रखने के निर्देश दिए ताकि आमजन को पानी की किल्लत न हो तथा पाइपलाइन से पानी उपलब्ध नहीं करने की स्थिति में टैंकरों के माध्यम से उसे स्थान पर पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता धर्मवीर यादव ने बताया कि प्रभावी मोनेटरिंग एवं पेयजल सम्बन्धी शिकायतो के त्वरित निस्तारण हेतु जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष (कन्ट्रोल रूम) कार्यालय अधिक्षण अभियन्ता, जन स्वास्थय अभियान्त्रिकी विभाग, वृत खैरथल में स्थापित किया गया है। जिसके दूरभाष नं. 01460-298735 है। आम नागरिक दूरभाष नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं तथा व्हाट्सएप नंबर 7374917525 पर भी लिखित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं जिसका संबंधित अधिकारियों द्वारा निश्चित समय अवधि में समाधान किया जाएगा।
इसके साथ ही “रास्ता खोलो अभियान” की प्रगति पर भी समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन रास्तों पर अतिक्रमण या बाधाएं हैं, उन्हें शीघ्र हटाया जाए ताकि आमजन को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके।  अधीक्षण अभियंता जेपी बैरवा ने बताया कि जीएसएस देवता एवं सरहेटा के रास्तों पर अतिक्रमण है जिस पर जिला कलेक्टर में स्थानीय उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार को जीएसएस रास्ते पर हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए।
बैठक में शहरी वार्ड परिसीमन एवं पंचायत पुनर्गठन के संदर्भ में प्राप्त आपत्तियों पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आपत्ति का गंभीरता से परीक्षण कर समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करें।

  • झोलाछाप डॉक्टरों पर होगी सख्त कार्रवाई

क्षेत्र में हुई घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि झोलाछाप डॉक्टरों पर कठोर कार्रवाई की जाए और आमजन को सुरक्षित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं। संपर्क पोर्टल पर लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी नियमित रूप से प्रकरणों का निस्तारण करें। साथ ही बजट घोषणाओं के अंतर्गत भूमि आवंटन की प्रगति की भी समीक्षा की गई और संबंधित विभागों को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा कर पात्र लाभार्थी को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, उपखंड अधिकारी टपूकड़ा लखन सिंह गुर्जर,  अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग धर्मवीर यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अरविंद गेट, अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग जेपी बैरवा, नगर परिषद आयुक्त मुकेश शर्मा, सहायक अभियंता बिजली विभाग दिनेश भड़ाना, तहसीलदार खैरथल विजय बैरवा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी जगदीश गुप्ता सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................