पहलगाम में पर्यटकों के नरसंहार की घटना पर सर्व हिंदू समाज की ओर से केंडल लगाकर दी श्रद्धांजलि

सिरोही (रमेश सुथार) मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने धर्म पूछकर गोली मारी जिसमे मारे गए लोगो के लिए अहिंसा सर्किल पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई। जिसमे नरेन्द्रसिंह पाल, रेवाशंकर रावल, विक्रमसिंह सोलंकी, हरीश दवे, प्रवीणसिंह सिंदल व जब्बरसिंह चौहान ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ नृशंस आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं संतापजनक है पाकिस्तान के आतंकवादियों की ओर से जो पहलगाम में कायरतापूर्ण हरकत की है उस पर सर्व हिंदू समाज आक्रोशित है और इसका पुरजोर विरोध करता है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को उनका धर्म पूछ कर गोली मारी। आज पूरा देश पाकिस्तान के आतंकवादियों को जल्द से जल्द मार गिराने की अपील कर रहा है हमें मोदी सरकार पर पूर्ण विश्वास है कि पहलगाम की घटना का बदला पाकिस्तान से जरूर लिया जाएगा। यह हमला देश की एकता व अखंडता पर प्रहार करने का दुःसाहस है। सभी राजनीतिक दल व संस्थाओं को सारे मतभेदों से ऊपर उठकर इसकी भर्त्सना करनी चाहिए।
रोहित खत्री ने बताया कि पहलगाम में पर्यटकों के नरसंहार की घटना पर सर्व हिंदू समाज की ओर से अंहिंसा सर्किल पर बलिदान हुए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही कैंडल जला कर दो मिनट का मौन रखा गया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। उसके बाद पाकिस्तान के झंडे को जला कर आतंकवाद के खिलाफ कड़ा विरोध प्रकट किया। साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे बोले गए। इस मौके पर वीरेंद्रसिंह चौहान, शंकरलाल माली, नारायणसिंह सिंदल, अनिल सगरवंशी, पुखराज सुथार, जयंती माली, प्रकाश प्रजापति, संजय वर्मा, पिंकी राजपुरोहित, मदनलाल सेन, दिनेश वैष्णव, जितेंद्र खत्री, मानक कुमावत, महेंद्र माली, बाबूसिंह माकरोडा, भंवर माली, सुनील गुप्ता, प्रशांत सिंह, राजेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह बारड़, मृत्युंजय दवे, प्रकाश पुरोहित, लुम्बाराम राणा, राजू भाई, विनोद सोनी, नरेंद्र सिंह सिंदल, अजय भट्ट, शरीफ भाई, रमजान खान, आनंद, परवेज, महेंद्र सिंह, कौशिक पुरोहित, रवि माली,कंचन राव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।






