आधी रात घर में घुस महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगा सरकारी टीचर: लोगो ने खंभे से बांध जमकर की पिटाई

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) आधी रात एक मकान का मेनगेट फांदकर सरकारी टीचर अंदर घुसा और महिला के साथ अश्लील हरकत की। महिला ने शोर मचाया तो पड़ोसी इकट्ठे हो गए। टीचर को पकड़ लिया गया। उसे गली में ले जाकर खंभे से बांधा और जमकर पिटाई की। फिर लोगो ने पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। घटना भरतपुर के हलैना थाना इलाके में गुरुवार रात 2.30 बजे (25 अप्रैल) को हुई। पकड़ा गया आरोपी सरकारी टीचर है।
हलैना थाना अधिकारी जगदीश चंद ने बताया- हलैना थाना इलाके में रात 2.30 बजे के करीब सूचना मिली के एक व्यक्ति घर में घुस गया और महिला ने अश्लील हरकतें की। लोगों ने उसे पकड़ लिया था। तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को ग्रामीणों से छुड़ाया। लोगों की शिकायत पर आरोपी को 151 में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी अमित कुमार हलैना थाना इलाके के गांव का रहने वाला है। वह बयाना इलाके के एक गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में टीचर है।
- महिला ने दी शिकायत, कहा- चिल्लाई तो तकिए से मुंह बंद किया
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया- मेरा पति बुधवार रात ईंट-भट्टे पर काम करने के लिए निकला था। देर रात सरकारी टीचर अमित बाइक लेकर मेरे घर आया। उसने बाइक घर के बाहर खड़ी की और मेन गेट फांदकर घर में घुस आया।
मैं अपने कमरे में सो रही थी। अमित मेरे कमरे में पहुंचा और अश्लील हरकतें करने लगा। मैंने विरोध किया। जोर से चिल्लाई तो आरोपी ने मुंह को तकिए से बंद कर दिया। मैंने खुद को उसके चंगुल से छुड़ाया और शोर मचाते हुए कमरे से बाहर शोर मचाते हुए भागी।
- शोर सुनकर पड़ोसी जुटे, आरोपी को पकड़ा
महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर के बाहर जुट गए। लोगों ने आरोपी टीचर को पकड़ लिया। उन्होंने उसे गली में ही बिजली के खंभे से बांधकर पीटा। लोगों ने हलैना थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। पुलिस टीचर को गिरफ्तार कर थाने ले गई। घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें टीचर खंभे से बंधा दिखाई दे रहा है।






