सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित
केन्द्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं की क्रियान्विति पारदर्शिता से समय करें पूर्ण-सांसद

भरतपुुर, (25 अप्रैल/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद संजना जाटव की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग, समिति के सभी सदस्यगण, जनप्रतिनिधि एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सांसद ने कहा कि जिले के विकास एवं जनकल्याण के लिए अधिकारी सकारात्मक सोच के साथ कार्य कर केन्द्र सरकार की योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करें। योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को समय पर लाभान्वित करवाने के लिए सभी विभागीय अधिकारी सक्रियता व समन्वय से काम करें। उन्होंनेे जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए शेष रहा कार्य तय समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने एवं आमजन को शुद्ध पेयजल आपूर्ती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जेजेएम योजना के तहत पेयजल पाइपलाइन डालने के बाद क्षतिग्रस्त सडकों की समय पर गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में खराब पडे ट्रांसफार्मरों को समय पर बदलें जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत सप्लाई मिल सके। उन्होंने बैठक में रेलवे विभाग की ओर से किसी भी अधिकारी के उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए नोटिस देने के निर्देश दिए।
उन्होंने सासंद स्थानीय क्षेत्रीय विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, पीएम किसान सम्माननिधि, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सहित विभिन्न संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुये समय पर क्रियान्वयन के निर्देश दिये। उन्होंने सभी आंगनबाडी केन्द्रों पर विद्युत व पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वामित्त्व योजना के तहत शेष रहे पात्रजनों को पट्टे वितरित करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अमृत योजना 2.0 के तहत शहर में चल रहे सीवरेज कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्य करने के दौरान श्रमिकों को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाऐं तथा सीवरेज कार्य को गति देते हुए गुणवत्तापूर्ण समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में सांसद निधि के अन्तर्गत स्वीकृत लम्बित शेष कार्याें को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी प्रदान किए। उन्होंने आगामी वर्षाऋतु से पहले पौधारोपण कार्यक्रम की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ लंबित कार्यों को निपटाएं व पात्रजनों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु समयबद्धत्ता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षाऋतु से पहले प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में पौधारोपण करने हेतु स्थान चिन्हित करें। उन्होंने कहा कि जेजेएम के तहत बोरिंगों की गहराई बढाई जाये साथ ही टंकियों को पाइपलाइनों से जोडकर पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करें। उन्होंने अवैध नल कनेक्शनों को कटवाने अथवा नियमित कराने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने सीएचसी एवं पीएचसी पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने की बात कही।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने अवगत कराया कि वर्षाऋतु में पौधारोपण हेतु सार्वजनिक स्थानों, शैक्षणिक संस्थानों, मनरेगा योजना सहित चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आमजन की पेयजल की समस्याओं के निस्तारण हेतु कन्ट्रोरूम संचालित किया जा रहा है साथ ही अवैध नल कनेक्शनों को कटवाने की कार्यवाही करते हुए नियमितिकरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय भवनों में आवश्यक कक्षा-कक्षों का सर्वे कर प्रस्ताव लिया जा रहा है। उन्होंने शहर में बजट घोषणाओं के अनुरूप प्रगतिरत विभिन्न विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह ने पीपीटी के माध्यम से विकास कार्यों की जानकारी दी। भरतपुर जिले के सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा केन्द्र प्रायोजित पीएम स्वनिधि योजना, लखपति दीदी योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना, कुसुम योजना सहित संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।
इस अवसर पर समिति सदस्य सतीश सोगरवाल, दिनेश सूपा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय मित्र सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।






