मिशन एंटी वायरस के तहत मेवात ठग गिरोह की तलाश मे दबिश जारी, बदमाश ठिकाने छोड कर फरार, मचा हडकंप

पहाड़ी (डीग) पुलिस ने शुक्रवार को अलग अलग स्थानो पर एंटी वायरस ऑपरेशन के तहत दबिशे दी है। पुलिस के आने की भनक लगते ही बदमाश ठिकाने छोडकर फरार हो गए है। पुलिस की ओर से नियमित चल रही कार्रवाही से ठगो मे हडकंप मचा हुआ है।
पहाडी के थाने प्रभारी योगेन्द्र सिह ने मय पुलिस जाप्ते के गंगोरा गांव मे लोकेशन के आधार पर दबिश दी। पुलिस के पहुचते गांव मे हडकंप मच गया। बदमाश ठिकाने छोडकर सीमावर्ती हरियाणा के पहाड पर चढकर भाग जाने में सफल हो गए। जबकि ठग गिरोह के परिवारी जन पुलिस को आता देख इधर उधर हो गए है। पुलिस ने कुछ बदमाशो को चिन्हित कर रखा हेै जिन्हे सरगर्मी से तलाश करने मे जुटी हुई है। पुलिस थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो मे दबिश दी है। लेकिन पुलिस के हाथ खाली रहे है। पहाडी के थाने के थाना प्रभारी योगेन्द्र सिह राजावत, एएसआई गोपाल सिह मीणा सहित अन्य जाप्ता मोजूद रहा है।
योगेन्द्र सिह राजावत थाना प्रभारी पहाडी का कहना है कि एंटी वायरस ऑपरेशन के तहत गंगोरा सहित विभिन्न गांवो में दबिशे दी गई है। पुलिस के पहुचने से पूर्व ठग गिरोह ठिकाने छोडकर फरार हो गया है। लेकिन पुलिस ने कुछ बदमाशो को चिन्हित कर लिया है लोकेशन के आधार से शीध्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा।-






