नेशनल हाईवे 21 जयपुर -भरतपुर पर दो ट्रकों की टक्कर: घी-दूध से भरे ट्रेलर में लगी आग, पुलिस ने बचाई 4 लोगों की जान

वैर (भरतपुर/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) नेशनल हाईवे संख्या 21 जयपुर - भरतपुर पर खेड़ली मोड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे दो ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद एक ट्रक में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि पुलिस एवं दमकल की तत्परता से चार लोगों की जान बचा ली गई। जानकारी के अनुसार जयपुर की तरफ से आ रहा एक ट्रक चालक अचानक सामने आई कार को बचाने के प्रयास में अपने ट्रक को भरतपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर मोड़ दिया। इसी दौरान सामने से आ रहे छाछ, दूध और घी से भरे एक ट्रेलर से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क पर पलट गए और दूध -घी से भरे ट्रेलर में आग लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही खेड़ली मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग की लपटों में घिरे ट्रक से दो लोगों को बाहर निकाला। दूसरे ट्रक में फंसे दो अन्य लोगों को भी कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सभी घायलों को तुरन्त महवा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। नगरपालिका भुसावर की दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हादसे में झारखंड निवासी नीतलाल यादव और अरविंद यादव तथा उत्तरप्रदेश निवासी दीपक राजपूत और सागर घायल हो गए । पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद दोनों वाहनों को सड़क के किनारे करवाकर यातायात बहाल कराया गया। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई जिसे बाद में सुचारू कराया गया। मौके पर जुटे लोगों ने भी राहत कार्य में मदद की।






