उपनगर पुर में जिंदल सॉ लिमिटेड के ठेकेदार का आतंक मजदूरों को बिना वेतन दिये किया रवाना
संघर्ष सेवा समिति पिछले 2 साल से जिंदल सॉ लिमिटेड के खिलाफ संघर्षरत है इस कारनामे से आज जिंदल सॉ लिमिटेड की सच्चाई सामने आ गई है संघर्ष सेवा समिति पहले भी 50 उत्तर प्रदेश के मजदूरों को जो पैदल जा रहे थे उनकी सारी खाने-पीने रुकने की व्यवस्था करवा कर प्रशासन के सहयोग से उन्हें गांव तक पहुंचा चुकी है
भीलवाडा
उपनगर पुर में जिंदल सॉ लिमिटेड के ठेकेदार द्वारा कार्यरत लगभग 20 से 25 मजदूरों को भगवान भरोसे भूखे प्यासे अपने गांव बिहार व झारखंड जाने को मजबूर कर दिया प्रशासन द्वारा मंगरोप से पैदल जाते हुए को रोककर वापस बस में बैठाकर पुर लाया गया जहां पर पुर संघर्ष सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने बाबेल सिघंवी की सती माता के स्थान पर ठहरा कर चाय पानी एवं भोजन की समुचित व्यवस्था करवाई एवं उनको उनके गांव बिहार एंड झारखंड भेजने की व्यवस्था जिलाधीश महोदय द्वारा उनको अपने गांव भिजवाने का संघर्ष सेवा समिति ने आग्रह एवं निवेदन किया और इसी के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामपाल शर्मा जिला महासचिव महेश सोनी एवं कांग्रेस प्रत्याशी भीलवाड़ा अनिल डांगी और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मंजू पोखरना को भी इसके लिए निवेदन किया गया कि इन मजदूरों को जो गरीब और असहाय है इनको निशुल्क इनके गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था तुरंत प्रभाव से करवाने का आग्रह किया
जैसा कि संघर्ष सेवा समिति पिछले 2 साल से जिंदल सॉ लिमिटेड के खिलाफ संघर्षरत है इस कारनामे से आज जिंदल सॉ लिमिटेड की सच्चाई सामने आ गई है संघर्ष सेवा समिति पहले भी 50 उत्तर प्रदेश के मजदूरों को जो पैदल जा रहे थे उनकी सारी खाने-पीने रुकने की व्यवस्था करवा कर प्रशासन के सहयोग से उन्हें गांव तक पहुंचा चुकी है और यह दूसरी बार संघर्ष सेवा समिति इन मजदूरों की सारी व्यवस्था करके प्रशासन से आग्रह कर रहा है के इन मजदूरों को उनके गांव पहुंचाने में प्रशासन पूरा सहयोग करें और उचित सहायता मुहैया करावे ताकि यह मजदूर सकुशल अपने गांव अपने परिवार वालों के साथ रह सकें
राजकुमार गोयल की रिपोर्ट