नगरपालिका कार्यालय से पट्टे की फाइलें हुई गायब: जिम्मेदारो के खिलाफ मामला दर्ज

Oct 1, 2023 - 14:17
Oct 1, 2023 - 15:47
 0
नगरपालिका कार्यालय से पट्टे की फाइलें हुई गायब: जिम्मेदारो के खिलाफ मामला दर्ज

 भरतपुर (राजस्थान ) नगर पालिका नदबई के अधिकारियों की कार्यशैली हमेशा से सुर्खियों में रही है। पट्टा प्रकरण का मामला हो या फिर कन्वर्जन सहित अवैध अतिक्रमण का ।नगर पालिका नदबई के अधिकारियों की ओर से किए जाने वाले कार्य हमेशा से विवादों के घेरे में रहते हुए नजर आए हैं। लगातार रूप से संचालित ऐसे विवादों में विगत चार माह से नगर पालिका कार्यालय से पट्टे की फाइलें गुम होने का मामला कस्बा सहित, क्षेत्र व समस्त कार्यालयों में चर्चा का विषय बना हुआ है। कार्यालय से पट्टे की फाइल गुम होने के एक ऐसे ही मामले में नेशनल इंटीग्रेशन एंण्ड सोशल कान्सियशनैस सोसायटी के व्यवस्थापक ,सचिव एवं नगरपालिका के वर्तमान पार्षद हरीश कटरा की ओर से नगरपालिका कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी एवं भूमि शाखा कार्मिक कृष्ण कुमार उर्फ नवीन कुमार शर्मा के विरुद्ध पत्रावली गुम करने अथवा नष्ट करने की जांच के संबंध में थाना नदबई में परिवाद के माध्यम से मामला दर्ज कराया है। परिवाद में बताया गया है कि नदबई कस्बा के वार्ड नंबर 5 के पार्षद हरीश कटारा की ओर से दिये गए परिवाद में नेशनल इंटीग्रेशन एंड सोशल कान्सियशनैस सोसायटी ने खसरा नंबर 689 ,690 एवं 692 के 7457 वर्ग मीटर भूमि का शैक्षणिक प्रयोजनार्थ भू उपयोग करवाने के लिए 15 सितंबर 2022 को निर्धारित 10% राशि जमा कराते हुए पत्रावली प्रस्तुत की थी ।9 फरवरी 2023 को क्षेत्रीय उपनगर नियोजक भरतपुर की ओर से पत्रावली का अनुमोदन कर नगरपालिका नदबई को पत्रावली वापिस भिजवाई गई थी। तभी से उक्त पत्रावली को कार्यालय के संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों की ओर से गुम कर दिया गया है ।अथवा किसी भी तरीके से नष्ट कर दिया गया है। तब से आज तक सोसायटी की प्रार्थना पर अध्यक्ष नगर पालिका नदबई ,उपखंड अधिकारी नदबई की ओर से पत्रावली उपलब्ध कराए जाने के निर्देश तथा सोसायटी की ओर से पत्रावली स्टेट्स जानने के लिए आवेदन किए जाने के उपरांन्त भी अभी तक पत्रावली को सामने नहीं लाया जा रहा है ।सोसायटी प्रबंधन को यह अंदेशा है कि पत्रावली को छुपा दिया गया है। अथवा उसे नष्ट कर दिया गया है। अंत में प्रार्थी की ओर से प्रस्तुत पत्रावली की जांच की जाकर राजकीय सेवा नियमों के विरुद्ध कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों पर आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया है।

इनका कहना है

- नगर पालिका पार्षद हरीश कटारा की ओर से परिवाद प्राप्त हुआ है। जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है ।शीध्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा। ...कैलाश बैरवा, थाना अधिकारी नदबई 

- किसी राजनीतिक दबाव के चलते कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी एवं भूमि शाखा कार्मिक कृष्ण कुमार उर्फ नवीन शर्मा की ओर से फाइल को कार्यालय से गायब कर दिया गया है। अनेकों बार पत्राचार किए जाने के बावजूद भी फाइल का स्टेट्स उपलब्ध नहीं करवाया गया है ।....हरीश कटारा पार्षद नगर पालिका नदबई 

- इस मामले में पूर्व में भी प्रार्थी की ओर से फाइल स्टेट्स जानने के लिए आवेदन किया गया था ।जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को पत्रावली उपलब्ध करवाने के लिए आदेशित किया गया था ।लेकिन पत्रावली उपलब्ध नहीं हो पाई थी ।मामला फिर से संज्ञान में आया है शीघ्र ही समस्या का समाधान कराया जाएगा। -हरवती सिनसिनवार अध्यक्ष नगर पालिका नदबई

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow