नगर पालिका क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन ) नगर पालिका क्षेत्र के लोग आज भी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। नगर पालिका बनने के बाद लोगों की आस बढ़ी थी, परंतु सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है।कस्बे की मूलभूत सुविधा सफाई एवं रोशनी जर्जर सड़क, जल जमाव, नाला अतिक्रमणआदि में पिछले 4 साल से गठित नगर पालिका द्वारा निजात नहीं मिली है।
मुनी देवी बताती हैं कि मोहल्लों मे विकास की कोई योजना क्षेत्र में नहीं चलाई जा रही हैं। नगर पालिका में रहकर भी क्षेत्र के असुविधा की जिंदगी जी रहे हैं।
जागरूक नागरिक जितेंद्र शर्मा बताते हैं कि सफाई व्यवस्था रोशनी जल जमाव अतिक्रमण की समस्या से लोग परेशान हैं। कचरे पात्र गंदगी से भरे पड़े हैं। आवारा जानवर कचरे को इधर-उधर सड़कों पर फैला रहे है।
सतीश बसवाल ने बताया कि - नगर पालिका बनने के उपरांत भी यहां लोगों को बुनियादी सुविधा दैनिक सफाई एवं रोशनी उपलब्ध नहीं है।साफ-सफाई मोहल्लो की नहीं होती। नाली कचरे से भरी पड़ी है। अधिकांश रोशनी की लाइट खराब पड़ी है। महामारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है।
रीता देवी बताती है कि इनके यहां साफ-सफाई नहीं होती है। वहीं रोशनी के रोड लाइटें खराब हुई पड़ी है। नगर पालिका जैसी सुविधाए नहीं है। जबकि पानी एवं विद्युत का अधिभार नगर पालिका क्षेत्र का दिया जा रहा है ।
लोगों का कहना है कि मूलभूत सफाई रोशनी सुविधायें नदारद रहने से ग्रामीण आज भी नारकीय जीवन जीने के लिए विवश हैं। सरकारें आती है विकास की धारा कागजों में बहती है। परन्तु धरातल पर स्थिति आज भी ग्राम पंचायत जैसी भी नहीं है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी जगदीश खीचड़ से दूरभाष पर वार्ता होने पर बताया कि मेरे प्रसंज्ञान में नहीं है। शीघ्र ही कचरा पात्रों को खाली कराकर प्राथमिकता से सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया जाएगा।






