पेयजल समस्या बरकरार: बोरिंग करने को लेकर किया प्रदर्शन

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर में पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने आज मिनी सचिवालय के गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया उन्होंने मिनी सचिवालय के गेट के सामने धरना दिया और एक दो स्थानीय निवासी जमीन पर भी लेट गए उनका कहना है कि हमारे वार्ड में बोरिंग करो हमको पानी दो पानी के लिए उन्होंने काफी समय से वह विरोध प्रदर्शन करते आ रहे हैं स्थानीय निवासियों का कहना है करीब छ बार वह अधिकारियों के पास पानी की समस्या के लिए आ चुके हैं लेकिन उनके पानी नहीं आ रहा।
स्थानीय महिला सुनीता ने बताया काफी लंबे समय से हमारी पानी की समस्या बनी हुई है लेकिन अधिकारी उसे पर ध्यान नहीं देना चाहते अधिकारी आते हैं और कहते हैं कि समाधान हो जाएगा लेकिन हमारे आधे घंटे सिर्फ पानी आता है और अब तो वह भी नहीं आता हम टैंकर की मदद से पानी का समाधान करते हैं। स्थानीय व्यक्ति राधेश्याम ने बताया हमारे वार्ड में 1300 घर है हमारे तीन वार्ड हैं 20-21 और 26 जिसमें पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है लेकिन अधिकारी उस पर ध्यान नहीं देते। यहां तक की अधिकारी हमारा फोन तक भी नहीं उठाते ऐसा उन्होंने आरोप लगाया है। इसी मामले में स्थानीय व्यक्ति नेतराम ने बताया हमारे वार्ड में हर तरफ की समस्या है लेकिन जो बोरिंग की समस्या है उसका जलदाय विभाग समाधान नहीं कर रहा। काफी बार उनको शिकायत दी लेकिन फिर भी समाधान नहीं हो पा रहा इसलिए आज हमने वापस जिला कलेक्टर को इसी समस्या को लेकर ज्ञापन दिया है।_






