महावीर जयंती पर संपूर्ण राजस्थान में स्लॉटर हाउस बंद रखने की माँग

Apr 4, 2025 - 17:50
 0
महावीर जयंती पर संपूर्ण राजस्थान में स्लॉटर हाउस बंद रखने की माँग

जयपुर (कमलेश जैन) जैन पत्रकार महासंघ (रजि)  ने राजस्थान के  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक पत्र लिखकर मांग की है कि महावीर जयंती के पावन अवसर पर संपूर्ण राजस्थान में सभी स्लॉटर हाउस एवं मांस विक्रय प्रतिष्ठान बंद रखे जाएँ। जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया कि यह पर्व न केवल जैन समाज बल्कि समस्त अहिंसा प्रेमियों के लिए आस्था और करुणा का प्रतीक है।
वर्तमान में कुछ नगर निगम क्षेत्रों में वधशालाएँ इस दिन बंद रहती हैं, लेकिन अब इसे पूरे राज्य में लागू किया जाना चाहिए। पत्र में आग्रह किया गया है कि राज्य सरकार इस संबंध में विधिवत अधिसूचना जारी करे, स्थानीय निकायों को आदेशित करे, और जनजागरूकता के माध्यम से इस निर्णय को व्यापक समर्थन दिलवाए। महासंघ को पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री महोदय इस मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए समस्त राज्य में इसे लागू करेंगे, जिससे धार्मिक सौहार्द एवं सामाजिक समरसता को बल मिलेगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................