नगर पालिका में सफाई अभियान शुरू, पादरली चौक के पास की सफाई 25 वार्डों में चलेगा अभियान
तखतगढ (बरकत खा) तखतगढ़ नगर पालिका द्वारा विशेष सफाई अभियान की शुरुआत मंगलवार सुबह 10:00 बजें हुई । पादरली रोड वार्ड नंबर 1 स्थित के पास सफाई की गई। पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के 25 वार्डों में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा व्यवस्थित ढंग से सफाई कार्य किया जाएगा । पूर्व में डोर टू डोर कचरा संग्रह शहर में नहीं हो पा रहा था । राज्य सरकार के स्वास्थ्य शासन विभाग के निदेशक पर पुनः सुचारू रुप से नगर पालिका कार्यालय द्वारा जल्द से जल्द क्षेत्र 25 वार्डों सफाई कचरा संग्रह किया जाएगा।
शहर को स्वच्छ रखने का नगर पालिका अधिशासी अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा समूचे शहर की सफाई व्यवस्था को देखा जाएगा । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समूह से भारत वर्ष में स्वच्छ भारत अभियान को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है । आज विशेष सफाई अभियान के दौरान नगर पालिका एमआईएस इंजीनियर चंद्रपाल सिंह, सफाई निरीक्षक मुकेश माली, कार्यवाहक जमादार धीरज कुमार , अमृत वाल्मीकि, रूपेश कुमार वाल्मीकि , लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं , अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत ने बताया कि राज्य सरकार के स्वास्थ्य शासन विभाग सचिव हृदेश कुमार शर्मा द्वारा आदेश जारी कर कहा गया कि नगरीय निकाय पालिका क्षेत्र में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देखकर व्यवस्था हेतु 12 दिसंबर से लगातार विशेष अभियान सलाहकार सफाई कार्य की मॉनिटरिंग सुचारू रूप से किया जाए