दातागंज में विचार गोष्ठी का आयोजन, कार्यक्रम मुख्य अतिथि रहे विधायक दातागंज
बदायूँ/यूपी (अभिषेक वर्मा ) - 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिन गुरूवार को आदर्श नगर पालिका परिषद दातागंज परिसर में शाम करीब सात बजे विचार गोष्ठी का आयोजन चेयरपर्सन पति नितिन गुप्ता उर्फ़ अनूप भैया की अध्यक्षता में हुआ, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भैया ने समस्त जनो को 15 अगस्त की शुभकामनाएं देते हुए भाजपा की नीति व योजना पर प्रकाश डालते हुए, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास को लेकर चर्चा की एवं चेयरपर्सन पति नितिन गुप्ता उर्फ़ अनूप भैया के जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए केक काट कर मनाया, साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उनके जीवन शैली पर चर्चा की, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सौभाग्य का प्रतीक बताया, और कहा कि सन 1942 में महात्मा गांधी ने " करो या मरो " का नारा देकर अंग्रेजों की हुकूमत को चुनौती दी थी, गांधी जी के नेतृत्व में देशवासियों ने " अंग्रेजों भारत छोड़ो" के संकल्प को अपनाया और एक व्यापक आजादी आंदोलन चलाया, आजादी से पहले हम लोग अंग्रेजों की गुलामी में सांस ले रहे थे
अंग्रेजों ने हमे गुलामी की जंजीरो में जकड़ के रखा था, हमारा 15 अगस्त 1947 वह भाग्यशाली दिन था जब भारत को ब्रिटिश उपनिवेशवाद से स्वतंत्र घोषित किया गया और नियंत्रण की बागडोर देश के नेताओं को सौंप दी गई। दातागंज चेयरपर्सन पति नितिन गुप्ता ने कहा कि देश उनके बलिदानों का हमेशा ऋणी रहेगा, अगस्त क्रांति भारत की आजादी की लड़ाई के इतिहास में एक महत्वपूर्ण और निर्णायक संघर्ष था, जिसने अंग्रेजो की हुकूमत की जड़े हिला दी थी, साथ ही कार्यक्रम में समस्तजनो को मेरे जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनायें देने पर मैं सभी सम्मनितजनो का हाथ जोड़ कर आभार प्रकट करता हूँ, साथ ही मैं उन्हें कार्यक्रम समाप्ति होने के उपरांत भोजन के लिए आमंत्रित करता हूँ, वही इस कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने अपने अपने विचारो को समस्तजनो के सामने रखा, वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद अग्रवाल ने कहा कि माननीय भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भैया दातागंज विधानसभा क्षेत्र के पहले विधायक है जिन्होंने दातागंज क्षेत्र में सर्व अधिक विकास कराया है, 2017 के बाद से ही क्षेत्र में विकास हुआ है इन्होंने कई पुल, रोड, फायर स्टेशन, पीएससी महिला बटालियन, एचपीसीएल प्लांट सहित इत्यादि विकास कार्य कराया है,साथ ही मैं भाजपा चेयरपर्सन पति नितिन गुप्ता को जन्मदिन की शुभकामनायें देते हुए उनके अच्छे कार्यकाल की बधाई देते हुए शुभकामनायें देता हूँ, व्यापारी उमेन्द्र पाल वर्मा ने कहा कि दातागंज विधायक ने विकास की गंगा बहाही है , इनके कार्यकाल में ही क्षेत्र से विकास हुआ है मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ, इनका कार्यकल हमेशा बना रहें, इस दौरान डॉ.इश्तियाक एवं डॉ. इकरार ने भी अपने अपने विचारो को रखा, दातागंज विधायक की कार्यशैली की प्रशंसा की। पत्रकार ओमवीर राठौर व पूर्व सभासद मनोज गुप्ता ने अलग अलग अंदाज में अपने अपने विचारों को रखा और लोगों को तालिया बजाने को मजबूर कर दिया, इस दौरान मंच पर वरिष्ठ व्यापारी मनमोहन गुप्ता, पूर्व सभासद ओमपाल, वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद अग्रवाल, भाजपा नेता विजय कुमार सिंह पालू भैया , भाजपा पार्टी पदाधिकारी राजीव तोमर , भाजपा नेता देवेश तोमर रहे, कार्यक्रम में पत्रकारजनो को भी सम्मानित किया गया , कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी हरीलाल पटेल, प्रधान लिपिक प्रियांशु सक्सेना, कंप्यूटर ऑपरेटर वरुण कुमार , भाजपा नेता अतफ ख़ान, भाजपा नेता मणि गुप्ता, बीजेपी नेता अंशुल सागर,सभासद पुत्र आकाश रंजन सहित आदि लोग मौजूद दिखे, कार्यक्रम की व्यवस्था लक्ष्य गुप्ता ने की, समस्त लोगों के भोजन की व्यवस्था सचिन गुप्ता द्वारा की गई । कार्यक्रम मे सभासदगण,संभारांतजन, व्यापारीयों सहित अन्य लोग मौजूद रहें।