बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित

भरतपुर, 26 मार्च (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्श समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की गई।
अतिरिक्त कलक्टर शहर ने जिले के बैंकों के सीडी रेशियो की बैंकवार विस्तृत समीक्षा करते हुए 60 प्रतिशत से कम सीडी रेश्यो वाले बैंको के जिला समन्वयको पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निदेश दिया कि अपने-अपने बैंकों का सी.डी. रेशियो मे त्वरित गति से 60 प्रतिशत से ऊपर लाये। उन्होंनेे सभी बैंको को निर्देश दिया कि मार्च तिमाही मे कृषि, एमएसएमई एवं रिटेल के सभी लंबित ऋण आवदेनो को त्वरित स्वीकृत कर मार्च तिमाही मे जिला के सीडी रैशियो को राज्य के सीडी रैशियो के बराबर लान सुनिश्चित करें। उन्होंने राजीविका के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द समूह का बचत खाता खुलवा कर उनका ऋण आवदेन जल्द से जल्द बैंको को भेजना सुनिश्चित करें तथा जो समूह ब्लॉक से सबन्धित है उनका ऋण आवदेन उसी ब्लॉक के बैंको को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला उधोग केंद्र को निर्देश दिया गया कि वितीय वर्ष 2025-26 मे सभी सरकारी एवं गैर सरकारी बैंको को पीएमईजीईपी का टार्गेट दे एवं उन्हे ऋण आवदेन भेजना सुनिश्चित करे ।
अग्रणी जिला प्रबंधक प्रशांत कुमार ने दिसम्बर तिमाही 2024 मे जिले के बैंकों की उपलब्धि का विस्तृत ब्यौरा सभा पटल पर रखा। अग्रणी जिला अधिकारी मंडीप सिंह वालिया, डीडीएम नाबार्ड राजेश मीणा द्वारा द्वारा जिले में प्राथमिक क्षेत्र के तहत कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक ऋण वितरण करने का निर्देश दिया। वितीय वर्ष 2025-26 के लिए प्राथमिक क्षेत्र मे कुल 5100 करोड़ का लक्ष्य दिया गया तथा जिसे अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा प्राथमिक क्षेत्र मे कुल 5100 करोड़ के लक्ष्य को ब्लॉक वार एवं बैंक वार बजट को सभा पटल पर रखा।






