शनि जन्मोत्सव के अवसर पर निकाली मंगल कलशयात्रा

राजगढ़ (अलवर)
शनि जन्मोत्सव के उपलक्ष में कस्बे के गणेश पोल से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई। कलशयात्रा को नगर पालिका अध्यक्ष सतीश दुहारिया ने ध्वज दिखाकर यात्रा को रवाना किया। मंगल कलश यात्रा कस्बे के गणेशपोल से प्रारंभ होकर पंडित भवानी सहाय चौक,चौपड़ बाजार,नेहरू सर्किल, मालाखेड़ा बाजार होते हुये मालाखेड़ा गेट स्थित शनि मंदिर स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कलश यात्रा में महिलाएं मंगल गीत गाते हुए चल रही थी।कलश यात्रा के दौरान पूरा कस्बा भक्तिमयी हो गया।गर्मी के मौसम को देखते हुए कस्बे के सेवा भावी लोगों ने शर्बत की छबील लगाकर श्रद्धालुओं को शर्बत वितरित किया।
- अनिल गुप्ता






